Sonia Gandhi Health Update: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ गई है। सोनिया गांधी को दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार सुबह उनकी तबीयत कुछ बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। सोनिया गांधी की तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी, जिस वजह से उन्हें भर्ती किया गया है। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उनकी पूरी निगरानी कर रही है।
बता दें कि सोनिया गांधी पिछले कई सालों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही हैं। वे समय-समय पर नियमित जांच और इलाज के लिए अस्पताल जाती रही हैं। फिलहाल वे अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में हैं। उनकी सेहत में सुधार होने पर ही आगे की जानकारी मिल सकेगी। पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
पिछले साल जून में भी भी भर्ती हुई थीं सोनिया
इससे पहले कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी को पिछले साल जून में पेट से जुड़ी दिक्कतों की वजह से सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि राज्यसभा सांसद सोनिया को अस्पताल के गैस्ट्रो डिपार्टमेंट में ऑब्जर्वेशन में रखा गया। सोनिया इससे कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश में थीं और तब कुछ दिक्कत होने पर उन्हें 7 जून को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


