रायपुर। दिल्ली में AICC की चल रही बैठक में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का बयान चर्चा में आ गया है. सोनिया ने बीजेपी-आरएसएस को असुरी शक्तियां कहा है. सोनिया गांधी के बयान पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पलटवार करते हुए हमला बोला है. कौशिक ने कहा कि कांग्रेस आज अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. ऐसी कांग्रेस के नेता क्या लड़ाई लड़ेंगे ? इनकी लुटिया डुबती जा रही है. बीजेपी-आरएसएस की बात छोड़ दें. झूठ बोलने की फ़ैक्ट्री कांग्रेस है. उन्हें पता है कैसे झूठ बोलना है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि मैं प्रियंका गांधी को छत्तीसगढ़ आमंत्रित करना चाहता हूं. उत्तर प्रदेश में आप बड़ी-बड़ी घोषणा कर रही हैं, लेकिन एक बार यहां आकर राज्य की योजनाओं का हश्र देख लें. यहां के लोगों से बातचीत करें. बेरोज़गारों, महिलाओं से बातचीत करें कि कैसे झूठे वादे किए गए, लेकिन पूरे नहीं हुए. कांग्रेस के चेहरे से नक़ाब उतर जाएगा.

बड़ी खबर : सीएम बघेल और मंत्री सिंहदेव अब सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पस देश में कोई मुद्दा नहीं है. कांग्रेस देशभर में सिकुड़ रही है. अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. इसलिए कभी किसान तो कभी किसी और के कंधे मेन बंदूक रखकर चलाने की कोशिश करती है. इनकी बात आज देश में सुनने वाला कोई नहीं है. कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़कर दूसरी जगह जा रहे हैं. अमरिंदर सिंह ने पार्टी छोड़ दी. मध्यप्रदेश के एक विधायक ने पार्टी छोड़ दी. कांग्रेस अब चुनाव लड़कर देख ले. बाहर निपटना तो दूर कांग्रेस पहले अपने घर की लड़ाई लड़ ले.

दिल्ली में होगी हक की बात: कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने दिल्ली रवाना हुए कोरोना योद्धा, इस मुद्दे पर करेंगे बात

बता दें कि कांग्रेस पार्टी की बड़ी बैठक दिल्ली में चल रही है. इसी बैठक में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि हमें बीजेपी-आरएसएस की विद्वेषपूर्ण विचारधारा का मुकाबला करना है. हमें पूरी प्रतिबद्धता के साथ उनके झूठ का पर्दाफाश करना चाहिए. देश के पांच राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड शामिल है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus