चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम मोतीलाल वोरा की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए और श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मुख्यमंत्री के साथ ही कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि सभा में दिल्ली से कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पवन बंसल भी दुर्ग पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा भेजे गए शोक संदेश को पढ़कर सुनाया।

सोनिया ने भेजे गए शोक संदेश में लिखा कि सावर्जनिक जीवन मे मोतीलाल वोरा की निष्ठा अतुलनीय थी। वे अपनी काम करने की क्षमता के लिए हमेशा याद किये जायेंगे। अपने राजनीतिक इतिहास के पांच दशकों में उन्होंने विधायक ,सांसद ,मंत्री ,मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल, अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष समेत कई पदों में रहे। उनकी ईमानदार, विवेकपूर्ण, निष्पक्ष सलाह मेरे लिए बहुमूल्य थी। वे अंतिम समय तक कांग्रेस के बारे में सोचते रहे, चिंता करते रहे। मैं वोरा जी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं, मेरी गहरी संवेदना वोरा जी के प्रति और उनके परिवार के प्रति है।

आपको बता दें मोतीलाल वोरा का 21 दिसंबर को दिल्ली के एस्कॉर्ट हास्पिटल में निधन हो गया था। वे 93 वर्ष के थे। वे भी कोरोना की चपेट में आ गए थे हालांकि वे पूरी तरह स्वस्थ हो चुके लेकिन कोरोना के बाद से उनकी तबियत अस्वस्थ रहने लगी थी।

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=T6PyacfjmN4[/embedyt]