Sonia Gandhi LIVE Address: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर (Congress Chintan Shivir) शुरू हो गया है. 15 मई तक चलने वाले इस चिंतन शिविर में लगातार चुनाव में हार और कांग्रेस नेताओं में असंतुष्टि को लेकर चर्चा होगी. इसके अलावा देश के कई मुद्दों पर फोकस भी किया जाएगा. चिंतन शिविर की शुरुआत कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के संबोधन से हुई.

सोनिया गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस की नीतियों के कारण देश जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, उस पर विचार करने के लिए ये शिविर एक बहुत अच्छा अवसर है. ये देश के मुद्दों पर चिंतन और पार्टी के सामने समस्याओं पर आत्मचिंतन दोनों ही है.

सोनिया गांधी ने कहा कि देश में महात्मा गांधी के हत्यारे का महिमामंडन हो रहा है. नोटबंदी से देश को गहरी चोट लगी है. आज संविधान खतरे में है. सोनिया ने कहा कि मोदी सरकार देश में पूरी तरह से ध्रुवीकरण करके चुनाव जीतना चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार मिनिमम गवर्नमेंट मैक्सिमम गवर्नेंस से क्या साबित करना चाहती है? ऐसा लग रहा है कि इसका अर्थ इन लोगों ने लोगों को पीड़ित और प्रताड़ित करना हो गया है.

देश में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. सरकार जवाहरलाल नेहरू के देश के प्रति योगदान को भुला रही है. महात्मा गांधी के हत्यारों को ग्लोरीफाई किया जा रहा है. सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार सीबीआई और अन्य संस्थानों का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि इक्विलिटी और सिक्युलरिज्म खत्म किया जा रहा है.

देखिए वीडियो-