दिल्ली. यूपीए की अध्यक्ष और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट से पांचवीं बार नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेतावनी देते हुए कहा कि 2004 मत भूलिए।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अजेय नहीं हैं। आपको 2004 के नतीजे भी याद रखने चाहिए। 2004 में अटल जी अजेय थे लेकिन चुनाव हम जीते। सोनिया के साथ राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में एक बार फिर पीएम मोदी को खुली बहस की चुनौती दी।
राहुल ने कहा, नरेंद्र मोदी मुझपर जो करवाई चाहे वो करें, मैं डरता नहीं हूं, न ही मैं गलत हूं। राहुल ने कहा, अगर पीएम मोदी हां करें, तो मैं 7 RCR आने को तैयार हूं। राहुल ने कहा कि बहस हुई तो पता चल ही जाएगा कि चौकीदार चोर है। राहुल ने कहा कि, मोदी बताएं अनिल अंबानी को राफेल का ठेका कैसे दिया। उन्होंने कहा कि, 5 साल में नरेंद्र मोदी ने कुछ नहीं किया, देश से बड़ा कोई भी नहीं है।