कोटा. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अपना 76वां जन्मदिन कोटा में भारत जोड़ो यात्रा में मनाने वाली हैं. इस दौरान उनके साथ प्रियंका गांधी समेत परिवार के अन्य लोग भी शामिल होंगे. 9 दिसंबर को सोनिया गांधी का जन्मदिन है. इस कार्यक्रम के अनुसार 8 दिसंबर की रात को सोनिया गांधी कोटा पहुंचेंगी. फिर 9 दिसंबर को अपने जन्मदिन के दिन वे भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी.
9 तारीख के कार्यक्रम के लिए पार्टी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य कई नेता भी इस दौरान कोटा संभाग में मौजूद रहेंगे.
बता दें कि सोनिया गांधी दूसरी बार भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी. इसके पहले वे कर्नाटक के मांड्या में यात्रा में शामिल हुई थीं. भारत जोड़ो यात्रा का 7 दिसंबर को रात्रि विश्राम जगपुरा स्थित मदन मोहन मालवीय योजना स्थल पर होगा. 8 दिसंबर को इस यात्रा का विश्राम रखा गया है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी की उस दिन पूरे दिन विश्राम कैंप में ही करेंगे. वहीं 9 दिसंबर को कोटा के RTO से राहुल गांधी की यात्रा शुरू होगी.
बूंदी जिले में रात्रि विश्राम
सोनिया गांधी 9 दिसंबर को आरटीओ से कुछ देर पैदल चल सकती हैं. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यात्रा आरटीओ से 12 किमी चलने के बाद दोपहर में उम्मेद सिंह स्टेडियम नयापुरा पहुंचेगी. इसके बाद शहीद स्मारक से यात्रा शुरू होगी और 10 किलोमीटर चलकर रंगपुर पहुंचेगी. यहां से 3.4 किलोमीटर दूर बूंदी जिले के गुडली में रात्रि विश्राम होगा.
इसे भी पढ़ें :
- हादसा या आत्महत्या? छात्रावास की छत से गिरी दिव्यांग छात्रा की इलाज के दौरान मौत, सवालों के घेरे में प्रबंधन
- जंगल में मिला बाघ का सड़ा-गला शव: 3 नाखून और 4 दांत गायब, वन अमले में मचा हड़कंप
- सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने पर CM डॉ मोहन ने भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश को दी बधाई, कहा- ये ऐतिहासिक उपलब्धि
- दर्दनाक हादसा: छठी कक्षा के छात्र को पिता के दोस्त लाने गए थें स्कूल, अज्ञात वाहन ने रौंदा, दोनों की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
- घर पर पति के नहीं होने का प्रेमी ने उठाया फायदा, रात में आकर महिला के साथ किया ये काम, फिर सुबह…