नई दिल्ली. कांग्रेस के 84वें महाधविशेन के पहले दिन देश भर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी मोदी सरकार पर जमकर बरसीं. सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ का वादा सिर्फ ड्रामेबाजी थी.

सोनिया ने कहा कि मोदी सरकार सत्ता के नशे में सरकार मदमस्त है. सत्ता के अहंकार के आगे न कांग्रेस झुकी है ना झुकेगी. उन्होंने कहा कि कुर्सी के लिए पीएम मोदी झूठी नारेबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस उन्हें 2019 में सबक सिखाएगी. सोनिया ने आरोप लगाया कि तानाशाह मोदी सरकार का काम विपक्ष के खिलाफ फर्जी मुक़दमे दर्ज कराना और मीडिया को सताना है.  उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ कांग्रेस लड़ती रहेगी.

 सोनिया गांधी ने कांग्रेसियों को नसीहत दी कि ये समय अपनी निजी आकांक्षाओं को देखना का नहीं है. बल्कि ये देखने का है कि पार्टी का हर शख्‍स उसके लिए क्‍या-क्‍या कर सकता है. यह देखने का समय है कि महान पार्टी को कैसे ऊपर लेकर जाया जाए. पार्टी की जीत ही हम सबकी जीत का लक्ष्‍य होना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी बने जो देश का एजेंडा तय करे. देश के विभिन्‍न लोगों की पार्टी की उम्‍मीदों की पार्टी बने.
उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीने में कर्नाटक चुनाव में हमारी पार्टी का एक ऐसा शानदार प्रदर्शन हो जिससे देश की राजनीति को एक नई दिशा मिले. सोनिया ने कहा कि गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश में हमारे परिश्रम से पता चलता है कि अभी भी देश के लोगों के दिल में कांग्रेस के लिए कितना सम्मान और भाव है.
सोनिया गांधी ने बताया कि वे राजनीति में नहीं आना चाहती थीं लेकिन जब उन्हें लगा कि पार्टी खतरे में है. इसलिए पार्टी की जन भावनाओं को समझते हुए पार्टी की नेतृत्व को संभाला. सोनिया गांधी बोलीं कि आप सभी के सहयोग और सम्मान ने मुझे शक्ति दी. मैं जब पीछे मुड़कर देखती हूं तो ऐसा लगता है कि हमारी पार्टी ने लोगों का विश्वास जीतने के लिए कितनी मेहनत  की है.

उन्होंने कहा कि केंद्र ने कांग्रेस ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व में सरकार बनाई और हम अपने लक्ष्य़ में कामयाब रहे. यूपीए की सरकार में देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ी. आर्थिक वृद्धि के दर अभी तक के सबसे ऊंचे स्तर पर रहे हैं. हमने कई ऐतिहासिक और क्रांतिकारी योजनाओं को लागू किया. हमने मनरेगा, सूचना का अधिकार और कई योजनाओं से करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचा.