दिल्ली। दिल्ली की सियासी फिज़ा में राष्ट्रपति चुनाव की गर्माहट आनी शुरु हो गई है. विपक्ष सोनिया की अगुवाई में लामबंद होता दिख रहा है. सोनिया गांधी से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वामदल के शीर्ष नेता सीताराम येचुरी ने सोनिया गांधी से मुलाकात की.
इससे पहले सीपीआई और सीपीएम की बैठक हो चुकी है और सीपीएम प्रमुख सीताराम येचुरी लालू यादव से अनौपचारिक चर्चा कर चुके हैं. आरजेडी के लालू यादव भी जल्द ही सोनिया गांधी से मुलाकात करके राष्ट्रपति चुनाव के लिए महागठबंधन बनाने की बात कर चुके हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी क्षेत्रीय पार्टियों के गठबंधन के हक़ में हैं. उन्होंने ओड़िसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाक़ात कर ली है. जेडीयू के नेता के सी त्यागी का कहना है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोनिया महागठबंधन बनाने की दिशा में प्रयास करें.
हांलाकि अभी यह तय नहीं हो पाया कि विपक्ष किस उम्मीदवार पर अपना दांव लगाने जा रही है. प्रवण मुखर्जी पहले ही राष्ट्रपति रह चुके हैं लिहाज़ा वे चाहेंगे कि वे उम्मीदवार तभी बनें तब उनके नाम पर सबकी सहमति हो. दूसरे उम्मीदवार उम्मीदवार हामिद अंसारी हैं. वे पिछली बार भी सोनिया की पसंद थे और अगर प्रणव मुखर्जी खुद को इस रेस से अलग करते हैं वे तो सबसे स्वाभाविक और प्रबल दावेदार हैं. उनकी निष्पक्षता और