नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को तगड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने इस मामले की जांच इनकम टैक्स विभाग को करने को कहा है. हांलाकि कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सरकारी एजेंट इस मामले में भ्रम की स्थिति फैला रहे हैं . उन्होंने आज की सुनवाई के संबंध में चल रही बातों को गलत बताया.

उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वे सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. सिंघवी ने कहा कि उन्हें नेशनल हेराल्ड से जुड़ने का गर्व है. इस मामले में 90 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप है.

नेशनल हेराल्ड पब्लिशर एसोशिएट्स जनरल लिमिटेड का यंग इंडिया ने अधिग्रहण किया है. जिसमें सोनिया और राहुल की हिस्सेदारी है. इस मामले को लेकर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक याचिका दायर की थी जिसमें आरोप लगाया था कि दोनों ने नेशनल हेराल्ड की संपत्ति पर कब्जा कर लिया है.