रायपुर- छत्तीसगढ़ शासन में सचिव पद पर पदस्थ आईएएस अधिकारी सोनंमणि बोरा ने अब अमेरिका में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. मैक्सवेल स्कूल ऑफ सिटीजनशिप एंड पब्लिक अफेयर्स,साइरेकस विश्वविद्यालय,न्यूयार्क में मास्टर्स डिग्री करने अमेरिका गये सोनमणि बोरा ने प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में पूरे विश्वविद्यालय में टॉप किया है. प्रथम सेमेस्टर के परिणाम कल 25 दिसंबर को घोषित किये गये,जिसमें बोरा ने 95 फीसदी अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया.मैक्सवेल स्कूल के पहले सेमेस्टर में इतना अंक हासिल करना एक रिकार्ड है.इस परीक्षा में अमेरिकी विद्यार्थियों के अलावा विश्व के तीस देशों से आये विद्यार्थी शामिल हुए थे.बोरा ने कुल 4 पेपरों में से तीन पेपर में टॉप किया.

खास बात यह है कि सोनमणि बोरा ने दो विषयों में शत-प्रतिशत यानि 100 प्रतिशत नंबर हासिल किया है.मिड कैरियर ट्रेनिंग कोर्स पेपर जिसके तहत लीडरशिप,आर्गेनाइजेशन और मैनेजमेंट आदि से संबंधित पाठ्यक्रम शामिल होते हैं,इस पेपर में बोरा ने सौ फीसदी अंक हासिल किया. बोरा ने इस पेपर का अध्ययन जाने माने प्रोफेसर कैथरिन गेरार्ड के मार्गदर्शन में किया,जो मैनेजमेंट,कान्फ्लिक्ट स्टडीज और लीडरशिप एरियार्स के विख्यात प्रोफेसर हैं.इसके अलावा बोरा ने एनर्जी,इन्वायरमेंट, रिसोर्सेस पॉलिसीज से संबंधित पेपर में भी सौ फीसदी अंक हासिल किये. इस पेपर का अध्ययन उन्होंने ख्याति प्राप्त प्रोफेसर डब्ल्यू हेनरी लैम्ब्राइट के मार्गदर्शन में किया.इन दो पेपरों के अलावा बोरा ने ह्यूमिनिटेरियन एक्शन नामक पेपर में भी विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल किये.

आपको बता दें कि इन दिनों सोनमणि बोरा पब्लिक पॉलिसी एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में विश्व के नंबर वन स्कूल मैक्सवेल स्कूल ऑफ सिटीजनशिप एंड पब्लिक अफेयर्स,साइरेकस यूनिवर्सिटी,न्यूयार्क में अध्ययन करने अध्ययन अवकाश पर गये हैं. वे वहां पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में सास्टर्स डिग्री कर रहें हैं. सोनमणि बोरा ने अभी तक 4 पेपर की पढ़ाई पूरी कर ली है और 6 पेपर की पढ़ाई करना और बाकी है.