नीरज उपाध्याय, सारण. Sonpur Mandal: पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत सोनपुर मंडल द्वारा नियमित रूप से चलाए जाने वाले टिकट जांच अभियानों का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को हतोत्साहित करना और रेल विभाग के राजस्व में वृद्धि सुनिश्चित करना है। लिहाजा सोनपुर मंडल ने चालू वित्तीय वर्ष 2024- 25 में टिकट जांच अभियानों के माध्यम से अभी तक लगभग 30 करोड़ तक का वसूली किया है। हालांकि यह उपलब्धि सोनपुर मंडल को पूर्व मध्य रेलवे के सभी पांचों मंडलों में शीर्ष पर पहुंचाती है। वहीं प्रति टीटी केस और औसत आय के आंकड़े में भी सोनपुर मंडल अन्य सभी मंडलों को पछाड़ते हुए अव्वल आया है।

हर रोज 11,835 रुपए की होती है वसूली

डिविजनल अधिकारियों के अनुसार प्रतिदिन प्रति टीटी केस की औसत संख्या 18 है, जिससे 11, 835 रुपए की औसत आय हो रही है। चालू वित्तीय वर्ष (01 अप्रैल 2024 से) के दौरान लगभग 4.60 लाख यात्रियों को बिना टिकट या अनियमित टिकट के साथ पकड़ा गया है, जिनसे जुर्माने के तौर पर ₹30 करोड़ की वसूली की गई है। इस मेगा ड्राइव में बरौनी जंक्शन की महिला टीटी हेमलता कुमारी ने 20 मामलों से ₹14, 710 की वसूली कर शीर्ष स्थान हासिल किया है। वहीं, पुरुष टीटी में खगड़िया के विश्वजीत कुमार ने 22 मामलों से ₹22, 540 राशि की वसूली कर अव्वल स्थान प्राप्त किए हैं।

10 दिसंबर को मेगा टिकट चेकिंग अभियान

विगत 10 दिसंबर को सोनपुर मंडल में एक मेगा टिकट चेकिंग अभियान सुबह 6 बजे से रात्रि के 10 बजे तक चलाया गया था। जिस दौरान मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में औचक रूप से जांच की गई थी। टिकट जांच करने वाले कर्मियों ने एसी कोच, महिला कोच, दिव्यांग कोच और पैंट्री कार सहित सभी वर्गों में यात्रियों की जांच की गई थी। इस अभियान के तहत मात्र एक दिन में 3, 578 मामलों में कार्रवाई करते हुए किराया और जुर्माने की राशि को मिलाकर ₹23, 42, 605 वसूल किया गया था।

ये भी पढ़ें- दोनों पांव से दिव्यांग होने के बावजूद शगुफ्ता परवीन ने नहीं हारी हिम्मत, उर्दू विभाग में किया टॉप, राज्यपाल ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित

ज्यादा वसूली करने वाले टीटी हुए सम्मानित

सोनपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार बताया गया है कि, यह पहल रेलवे को न केवल राजस्व के मामले में मजबूत कर रही है, बल्कि टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहतर अनुभव भी प्रदान कर रही है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि, यह उपलब्धि रेल विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है। प्रति टीटी केस और राजस्व के मामले में अन्य मंडलों से सोनपुर रेल मंडल उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

हालांकि समय समय पर विभागीय स्तर पर मेगा टिकट जांच अभियान के दौरान आशा से अनुरूप सफलता मिलती हैं। बरौनी की महिला टीटी हेमलता कुमारी और खगड़िया के पुरुष टीटी विश्वजीत कुमार को सबसे ज्यादा वसूली करने के लिए सोनपुर मंडल के वरीय डीसीएम रौशन कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें- ‘एक बड़ा भाई तो दूसरा छोटा भाई, बीच में जो पड़ेगा वह फंसेगा’, आंख सेंकने वाले बयान पर लालू यादव के साले साधु यादव का बड़ा बयान