Sonepur Mela: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला एक बार फिर से गुलजार हो गया है. लाइसेंस मिलने के बाद यहां के 6 प्रमुख थिएटर आकर्षण का केंद्र बन गए हैं. यहां युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. 

दरअसल, आधुनिक संगीत और जगमगाती रोशनी के बीच मेले की ये रंगीन शाम लोगों को अपनी ओर खींच रही हैं. यहां महिलाओं का डांस देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

थिएटरों में बढ़ी भीड़

सोनपुर मेले के थिएटरों की अपनी एक अलग ही दुनिया है. पटना और सोनपुर के बीच जेपी सेतु बनने के बाद थिएटर प्रेमियों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है. शाम ढलते ही थिएटरों की रौनक बढ़ जाती है. दिन में जहां मेले के विभिन्न हिस्सों में सांस्कृतिक विविधता देखने को मिलती है, वहीं, रात का माहौल थिएटर के रंगारंग कार्यक्रमों से सराबोर हो जाता है.

आधी रात तक चलता है कार्यक्रम

यहां आधुनिक थियेटरों में पश्चिमी गानों पर डांस ही आकर्षण होते हैं. एक समय में 50 से अधिक डांसरों का ग्रुप मंच पर डांस करता है और रिकॉर्डेड गाने पर प्रस्तुति जारी रहती है. कार्यक्रम रात 12 बजे तक चलता है, जिसमें दर्शकों को आकर्षित करने के लिए बीच-बीच में प्रेसेंटर घोषणाएं करते हैं.

धुन पर थिरकती हैं डांसर्स

बता दें कि कला और संगीत का स्तर यहां काफी गिर चुका है, लेकिन इसके बावजूद दर्शकों की भीड़ देर रात तक लगी रहती है. तेज धुनों पर नाचती लड़कियां दर्शकों को मदहोश करने की पूरी कोशिश करती हैं. मौसम में ठंड कम होने की वजह से इस साल थिएटरों में भीड़ ज्यादा रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Bihar Crime News: सीतामढ़ी में मुखिया की हत्या, पत्नी के साथ कार से जा रहे थे, तभी…