अभिषेक मिश्रा, धमतरी. संपत्ति के लिए दो बेटों ने एक ही तरीके से अलग-अलग समय में अपने पिता की सुपारी देकर हत्या करा दी. पहले इन्हें सामान्य मौत समझा गया, लेकिन अब खुलासा हुआ है कि कर्ज में डूबे बेटों ने संपत्ति के लिए अपने ही बाप को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह मामला धमतरी के कुरुद थाना क्षेत्र के सिवनिकला का है. पूनम चंद पटेल अपनी बुरी लतों के कारण कर्ज में डूबा हुआ था. उसने अपने पिता से पैतृक संपत्ति बेचने को कहा तो 80 वर्षीय पिता फिरता पटेल ने संपत्ति बेचने से मना कर दिया. इसके चलते पूनम ने अपने 3 दोस्तों सुदामा, हरीश और मिथिलेश को 70 हज़ार की सुपारी दी और 6 मार्च 2024 को अपने पिता की गला घोंटकर हत्या करवा दी. बुजुर्ग फिरता की मौत को लोगों ने सामान्य समझा और उसका रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया.
एक वारदात को अंजाम देने के बाद पूनम के दोस्त बकली निवासी सुदामा ने भी पैतृक संपत्ति हड़पने अपने पिता पंचराम देवांगन को रास्ते से हटाने का फैसला किया. फिर से उन्ही चार दोस्तों ने उसी तरीके से सुदामा के पिता की 14 मई 2024 को हत्या कर दी और पंचराम का रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया. इन दोनों हत्याकांड का न किसी को कोई सुराग मिला न भनक लगी. सब कुछ सामान्य लग रहा था. चारों आरोपी दोस्तो ने राज अपने अपने सीनों में दफन कर लिया.
भले ही छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की मांग उठती रही हो, लेकिन इन दोनों हत्याओं के राज अगर खुला तो शराब ही उसकी बड़ी वजह रही. चारों आरोपियों में से एक ने शराब के नशे में खुद ही किसी जगह पर राज खोल दिया, जिसने इसे सुना उसने पुलिस से मुखबिरी कर दी. इसके बाद पुलिस जांच में जुटी. एक लाश को जलाया गया था और एक को दफनाया गया था. दफन किए गए एक लाश को खोदकर निकाला गया. फोरेंसिक जांच के बाद तथ्य इकट्ठा किया गया, तब जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक