शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. दरअसल बीती रात तेलीबांधा पुलिस ने वीआईपी चौक के पास स्थित होटल बेबीलॉन कैपिटल में छापामार कर लाखों रुपये के जुए के फड़ पर कार्रवाई की थी। इस दौरान मौके पर जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन पुलिस ने जुआरियों की पहचान को गोपनीय रखते हुए 2 घंटे के भीतर पूरे मामले को रफादफा कर दिया था। इसे लेकर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर के बाद पुलिस ने अब जुआरियों के नामों की लिस्ट जारी की है।

बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम को सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि जुए के इस फड़ में शामिल जुआरियों में आधा दर्जन से अधिक शहर के प्रतिष्ठित कारोबारियों के सुपुत्र थे, जिनका शहर में ठीक-ठाक रसूख है। इसी वजह से पुलिस ने उन्हें वीवीआईपी ट्रीटमेंट देते हुए थाना से ही छोड़ दिया। हालाँकि अब खबर के बाद पुलिस ने कार्रवाई की पूरी जानकारी साझा की है।

बेबीलॉन के रूम नंबर 115 में पकड़े गए जुआरियों के नाम और बरामद राशि

क्रमांकनामपिता का नामकुल राशि
1निखील सिंघानियापवन सिंघानिया₹25,000
2रित्विक भंसालीप्रवीण भंसाली₹13,000
3पारस वाधवादीपक वाधवा₹16,500
4यश चावलाअजय चावला₹20,500
5ऋषव भंसालीविकास भंसाली₹20,000
6दर्शन मुलवानीनंदलाल मुलवानी₹13,000
7गौरव गोलछाउत्तम चंद जैन₹20,150
8अक्षय सचदेवस्व. मनोहर सचदेव₹19,000
9पंकज चावलासंतोष चावला₹21,000
10निखील जगतापयशवंत जगताप₹30,000
कुल राशि₹1,98,150

होटल बेबीलॉन कैपिटल के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

बता दें कि होटल बेबीलॉन कैपिटल पर भी सवालिया निशान उठ रहें है, क्योंकि अगर एक कमरे में दो लोगों को ठहरने की अनुमति (विशेष परिस्थति में 4) दी जाती है तो फिर एक साथ 10 लोग एक कमरे में बैठकर कैसे जुआ खेल रहे थे और होटल प्रबंधन को कमरे में जुआ खेले जाने की भनक तक नहीं लगी। तेलीबांधा पुलिस ने होटल बेबीलॉन कैपिटल के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक