चंद्रकांत देवांगन,भिलाई। सोनू किन्नर हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी और कोई नहीं बल्कि किन्रर की ही साथी निकली. गिरफ्तार की गई आरोपी का नाम काजल किन्नर है. मामला सिटी कोतवाली के राजीव नगर इलाके का है.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी काजल किन्नर ने मृतक सोनू किन्नर को करीब 2 साल पहले 70 हजार रुपए उधार दी थी. लगातार मांगने पर वह पैसे वापस नहीं दे रही थी. इस बात से वह खफा थी. योजना बनाकर उसने रात में फोन कर उसे खाना खाने के लिए घर में बुलाया. खाने से पहले दोनों ने जमकर शराब पीया. जब सोनू किन्नर को ज्यादा नशा हो गया तो वह ब्लेड और चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. छाया किन्नर की मौत के बाद बोरी में बंद कर राजीव नगर की गली में फेंक दिया.
इस बात का खुलासा आस-पास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि घर से चीखने चिल्लाने की आवाजें आ रही थी. क्योंकि पहले आरोपी किन्नर ने पूछताछ घटना से इंकार कर दी थी. सख्ती से पूछताछ के बाद काजल ने अपना गुनाह काबूल कर लिया है. घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार पुलिस ने बरामद कर लिया है. फिलहाल आरोपी किन्नर काजल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि रविवार को राजीव नगर स्थित एक मकान के पीछे बोरे और कपड़े में बंद छाया उर्फ सोनू किन्नर का शव मिला था. किन्नर बच्चा खरीदी बिक्री मामले में जेल में बंद थी और सप्ताह भर पहले ही जेल से रिहा होकर आई थी. जिसके बाद उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी.