बॉलीवुड गायक सोनू निगम (Sonu Nigam) हाल ही में होली मनाने के लिए ऋषिकेश के ब्रह्मपुरी स्थित श्रीराम तपस्थली आश्रम पहुंचे थे. इस आश्रम में उन्होंने संतों के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया है. आनंद घाट पर बैठकर मौन साधना करते हुए मां गंगा के किनारे उन्हें अपार खुशी मिली है. सोनू निगम (Sonu Nigam) ने अपने इंस्टाग्राम पर यहां की यादों का एक वीडियो भी शेयर किया है.

सामने आए वीडियो में सोनू निगम (Sonu Nigam) ने वहां मौजुद अन्य लोगों के साथ सीता-राम नाम का भजन करते दिख रहे हैं. इसके अलावा वीडियो में कुछ फोटोज भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनू निगम (Sonu Nigam) ने लिखा ‘ऋषिकेश में होली! 🏵️’ और कुछ लोगों को टैग करते हुए लिखा- ‘अन्य सभी प्रभु और माता के साथ…’

Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …

बता दें कि तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने कहा कि सोनू निगम (Sonu Nigam) ने श्री राम तपस्थली आश्रम में पहुंचकर शांतिपूर्वक मां गंगा की पूजा-अर्चना कर मौन साधना किया है. श्रीराम तपस्थली आश्रम में उन्होंने भगवान श्री राम की तपस्थली राम गुफा, सनकादिक गुफा और हनुमान शिला का भी दर्शन किया और आशीर्वाद लिया है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

सोनू निगम (Sonu Nigam) ने बताया कि उनका जीवन धन्य हो गया है. महामंडलेश्वर महावीर दास और महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने सिंगर को पुष्पहार उत्तरीय, तुलसी की माला, गोमुख का पवित्र जल भेंटकर उनकी दीर्घायु और पूरे विश्व में संगीत के माध्यम से भारत का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया है.