मुंबई. बॉलीवुड के फेमस एक्टर सोनू सूद उन स्टार्स में से हैं जो कोविड-19 महामारी के मुश्किल वक्त पर लोगों के लिए मसीहा बन काम कर रहे थे. सोनू ने कोविड-19 के चलते किए गए लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर और जरुरतमंदों की जिस तरह से मदद की उसे कोई भी भुला नहीं सकता है. आज भी एक्टर सोनू सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और जरुरतमंदों की मदद कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर और लोगों के मसीहा सोनू सूद कोरोना वायरस से रिकवर होकर लोगों की मदद के लिए एक बार फिर आगे आ गए हैं. शनिवार को एक्टर ने ट्वीट के जरिए फैन्स को जानकारी दी कि वह कोविड-19 से जंग लड़कर वापस आ गए हैं. हम सभी को साथ खड़े होने और एक-दूसरे की मदद करने की जरूरत है.

आपको बता दें कि सोनू सूद ने कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार लड़की को नागपुर से हैदराबाद इलाज के लिए एयरलिफ्ट कराया है. 25 साल की लड़की जिसका नाम भारती है उसकी स्थिति कोरोना की वजह से गंभीर बनी हुई है और उसके फेफड़े 85 से 90 फीसदी तक प्रभावित हैं. सोनू सूद की मदद से उसे हैदराबाद के अपोलो अस्पताल पहुंचाया गया है. डॉक्टर्स ने बताया कि उसके फेफड़ों को ट्रांसप्लांट या फिर विशेष इलाज की जरूरत है जो हैदराबाद में ही हो सकता है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, ‘एक्टर सोनू लगातार हैदराबाद के अस्पताल के डॉक्टर्स से संपर्क में हैं. सोनू ने कहा , ‘डॉक्टर्स ने उनसे कहा कि 20 प्रतिशत की उम्मीद है. उन्होंने पूछा कि क्या हम आगे बढ़ें तो मैंने कहा, जी बिल्कुल. वह 25 साल की यंग लड़की है और वह इस मुश्किल घड़ी में मजबूती के साथ जूझेगी और बाहर आएगी इसलिए यह चांस लिया गया और हमने उसे एयरएम्बुलेंस से पहुंचाने का फैसला लिया. देश के सबसे अच्छे डॉक्टर्स की टीम उसका इलाज करेंगे. वह जल्दी ठीक हो जाएगी और वापस आएगी.’

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें