दिल्ली पुलिस(Delhi Police) की गिरफ्त में आए अंतरराष्ट्रीय ठग रविंद्र नाथ सोनी ने अमेरिका और दुबई सहित 5 देशों में लगभग 970 करोड़ रुपये की ठगी की है। इसके अलावा उसने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद(Sonu Sood) और रेसलर द ग्रेट खली(The Great Khali) को भी धोखे में रखा। कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार दिल्ली के मालवीय नगर निवासी रविंद्र नाथ सोनी अंतरराष्ट्रीय ठग निकला। उसे कानपुर में 42.29 लाख रुपये की ठगी के मामले में देहरादून से गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस की जांच में पता चला है कि सोनी ने दुबई सहित पांच देशों में करीब 970 करोड़ रुपये की ठगी की। उसने हवाला और क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से विदेशी देशों से पैसा भारत मंगवाया। उसके वित्तीय लेन-देन, बैंक खातों और अन्य गतिविधियों का संचालन अमेरिका में स्थित एक महिला करती थी। पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने बताया कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है।
पुलिस को आशंका है कि इस बड़ी मात्रा में की गई ठगी का पैसा हथियारों की तस्करी और ड्रग्स रैकेट से जुड़ा हो सकता है। पुलिस टीमें इस मामले की गहन जांच में जुटी हैं। दरअसल, शुक्रवार को दुबई से आए एक कलाकार ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और रविंद्र नाथ सोनी की कारगुज़ारियों का पूरा विवरण युक्त काला चिट्ठा सौंपा। बताया गया कि रविंद्र ने उनसे भी लगभग 4 करोड़ रुपये ठग लिए थे।
पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने बताया कि यह व्यक्ति फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है। रविंद्र ने उसे हर महीने चार से पांच प्रतिशत ब्याज का वादा करके अपनी कंपनी में चार करोड़ रुपये निवेश कराने के लिए प्रेरित किया। करीब एक साल तक उसने ब्याज भी दिया। निवेश के बाद रविंद्र गारंटी के तौर पर चेक देता था। इसी बीच वह दुबई में एक अन्य मामले में गिरफ्तार हुआ। बाद में उसने पैसा वापस कर दिया, जिसके चलते मामला बंद हो गया और वह भारत लौट आया। इसके बाद दुबई में कई लोगों ने उसके खिलाफ शिकायतें दर्ज कराईं। रघुबीर लाल ने बताया कि दुबई से और भी पीड़ित अगले एक-दो दिन में भारत आएंगे और पुलिस को अतिरिक्त साक्ष्य देंगे। जांच में अब तक 970 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन सामने आए हैं। रविंद्र ने अपना ठगी का नेटवर्क केवल भारत में नहीं, बल्कि अमेरिका, जापान, मलेशिया और दुबई तक फैला रखा था।
बॉलीवुड अभिनेता के भी रुपये हड़पे
दुबई से आए पीड़ित और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अभिनेता ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि रविंद्र नाथ सोनी ने अभिनेता सोनू सूद और रेसलर द ग्रेट खली को अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बताकर दुबई में कई कार्यक्रम आयोजित किए। इसके बाद उसने उनसे भी लगभग आधा पैसा हड़प लिया। रविंद्र ने एक ब्लू-चिप कंपनी की 11 सिस्टर कंपनियाँ तैयार की थी। इन कंपनियों में निवेश पर हर महीने चार से पाँच प्रतिशत ब्याज देने का वादा करके उसने लोगों से करोड़ों रुपये ठग लिए। पुलिस के अनुसार, अब तक इस मामले में कम से कम 70 लाख रुपये से लेकर अधिकतम 12 करोड़ रुपये तक की ठगी की जानकारी सामने आई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


