मुंबई. बॉलीवुड एक्टर Sonu Sood के घर पर कुछ दिनों पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने  सर्च ऑपरेशन किया था. जिसके बाद आईटी विभाग ने एक्टर से जुड़ी जगहों पर तलाशी के बाद 20 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का दावा किया था. जिसके बाद एक्टर ने ट्वीट करते हुए कहा था कि वो लोगों की मदद लगातार करते रहेंगे. वहीं,अब Sonu Sood ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए पढ़ाई को नहीं रूकने देने का निर्णय लिया है.

एक्टर Sonu Sood ने ट्विटर पर इसी से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि हम आपकी पढ़ाई कभी रुकने नहीं देंगे. जिसके लिए पंजीकरण अब खुले हैं – #ProfSarojSoodScholarships ज्यादा जानकारी के लिए http://soodcharityfoundation.org पर डिटेल्स देख सकते हैं. #MannLagaKePad. इसके साथ ही NIMSUniversity, manav_rachna, CT_University, PIITgrNoida, budha_college, Sai Nath University और SoodFoundation टैग किया है.

read more-  Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks

बता दें कि दुनियाभर में लोग कोरोना महामारी के कारण काफी ज्यादा परेशान हैं. जिनमें कई परिवार ऐसे भी हैं जिनकी कमर लॉकडाउन ने तोड़ दी हैं. कई परिवार ऐसे भी हैं, जो अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देना चाहते हैं. अब एक्टर Sonu Sood के इस प्रयास के बाद उन परिवार वालों के के चेहरे पर मुस्कान आ गई है.