हेमंत शर्मा, इंदौर। फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने जिस युवक के इलाज के लिए करोड़ों रुपये का फंड जुटा लिया था, एयर लिफ्ट से पहले ही वह युवक कोरोना से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ते-लड़ते जंग हार गया।
इंदौर का रहने वाला 25 वर्षीय सार्थक गुप्ता लॉ का स्टूडेंट था। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बीते 15 दिनों से उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। कोरोना की वजह से उसके दोनों फेफड़े 98 प्रतिशत खराब हो गए थे। जिसकी वजह से उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई थी। उसे इलाज के लिए हैदराबाद ले जाया जाना था। हैदराबाद में उसके इलाज के लिए 2 करोड़ रुपयों का खर्च आना था।
इसे भी पढ़ें ः मोदी विरोधी पांचाल को शिवराज ने बनाया ओएसडी! कांग्रेस ने कहा- योगी के बाद अब शिवराज, कमजोर करेंगे मोदी का राज
उसके परिवार ने आर्थिक मदद के लिए फिल्म अभिनेता सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई थी। सोनू सूद ने सार्थक गुप्ता को एयर एंबुलेंस से हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में इलाज कराने तक के सारे खर्चों का बंदोबस्त कर दिया था।
सोमवार को सार्थक को एयर एंबुलेंस से हैदराबाद ले जाने की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें एयरलिफ्ट नहीं किया जा सका। आज मंगलवार को उन्हें एयरलिफ्ट कर हैदराबाद इलाज के लिए ले जाने वाले थे उसके पहले ही सुबह 8:30 बजे सार्थक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इसे भी पढ़ें ः लॉकडाउन का असर : राजधानी में व्यापारियों को 2600 करोड़ का नुकसान, राजस्व को भी तगड़ा झटका
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक