यूपी के इस गांव के लोगों को नहीं मिल रहा था पीने का पानी, सोनू सूद ने की मदद
दरअसल सोनू सूद द्वारा लोगों की मदद करने के कई किस्से हम सुनते रहते हैं। लॉकडाउन में मजदूरों और जरूरतमंद लोगों की हर तरह से मदद देने और मजलूमों और बेसहारा लोगों का सहारा बनने का काम सोनू सूद ने बखूबी निभाया है। एक बार फिर उन्होंने अपनी दरियादिली से लोगों का दिल जीत लिया है। दरअसल, यूपी के बुंदेलखंड का एक गांव पीने के पानी की दिक्कत झेल रहा था लेकिन सोनू सूद ने एक झटके में लोगों की समस्या का समाधान कर दिया।
गौरतलब है कि सोनू सूद सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं। जहां उनसे देश के विभिन्न हिस्सों से लोग अपनी समस्याएंं साझा करते हैं। वह बकायदा इनको सुनकर इन्हें हल कराने का प्रयास करते हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का है, जहां एक गांव पानी की कमी के चलते परेशान था। एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर जब इस समस्या को सोनू सूद के सामने उठाया तो उन्होंने इसका भी इंतजाम कर गांव में हैंडपंप लगवा दिए। अब गांव के लोग सोनू सूद की तारीफों के पुल बांध रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।