लुधियाना। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने गांव में गोबर के उपलों के साथ फोटो शेयर की है. लेकिन कई लोग उन्हें इन तस्वीरों को लेकर ट्रोल कर रहे हैं. बता दें कि सोनू सूद की बहन मालविका सच्चर सूद ने मोगा से चुनाव लड़ने का एलान किया है और सोनू बहन के लिए प्रचार करने में जुटे हुए हैं. सोनू सूद गांवों में बहन के पक्ष में सभाएं कर रहे हैं और उन्होंने गोबर के उपलों के बीच बैठकर फोटो भी शेयर की. अब फोटो पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. बहुत से लोग इसे चुनावी फोटो बता रहे हैं और कुछ का कहना है कि ये मिट्टी की खुशबू नहीं बल्कि गोबर की दुर्गंध है.

मनीष तिवारी ने राहुल पर साधा निशाना, कहा- ”कांग्रेस को हिंदुत्व पर बहस में शामिल नहीं होना चाहिए”

 

सोनू सूद ने अपनी बहन मालविका के चुनाव प्रचार के लिए विशेष टीम भी बना दी है. अब यह टीम उनके साथ समाज सेवा के कार्यों के साथ साथ उनकी प्रमोशन का काम भी देखेगी. मालविका पहले से ही मोगा के धार्मिक और सामाजिक कार्यों में एक्टिव हैं और अब इसे जोर-शोर से लोगों के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लेकर जाया जा रहा है.

आज से खुल गया करतारपुर कॉरिडोर, कल 10 मत्रियों के साथ CM चन्नी और परसों 6 मंत्री और कांग्रेस MLA होंगे रवाना

 

सोनू सूद की बहन मालविका का कांग्रेस की टिकट से मोगा विधानसभा चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है. इसके लिए लगातार तैयारियां चल रही हैं. कांग्रेस के कई पुराने वरिष्ठ नेता उनके साथ चल पड़े हैं और बहुत से पर्दे के पीछे रहकर उनकी सहायता कर रहे हैं. इसी बीच डेढ़ साल पहले सोनू सूद कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिले थे और उनके पार्टी से हटने के बाद वह मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से भी मिल चुके हैं. यही कारण है कि पूरी संभावना बनी है कि मालविका विधानसभा क्षेत्र मोगा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं.