मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के घर और दूसरी कई जगहों पर IT डिपार्टमेंट ने सर्च ऑपरेशन किया था. जिसके बाद अब एक्टर सोनू ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी किया है. बयान जारी करते हुए सोनू सूद ने लिखा -”सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है.”

पिछले बुधवार से चल रहे आयकर विभाग ने सर्च ऑपरेशन में सोनू सूद के मुंबई स्थित घर समेत नागपुर, जयपुर में भी जांच की गई है. मुंबई में ही सोनू सूद से जुड़ी 6 जगहों पर तलाशी किया गया था.

इसे भी पढ़ें – IT Raid: Sonu Sood की बढ़ी मुश्किलें, 200 करोड़ से अधिक का है पूरा मामला …

सोनू सूद ने जारी किया बयान

एक बयान जारी करते हुए सोनू सूद ने लिखा- ‘आपको हमेशा अपने साइड की स्टोरी बताने की जरुरत नहीं होती, समय बता देगा. मैंने अपने दिल और ताकत से भारत के लोगों की सेवा के लिए प्रतिज्ञा ली है. मेरे फाउंडेशन का एक-एक रुपया किसी की कीमती जान बचाने के लिए और किसी जरुरतमंद के पास पहुंचने के इंतजार में है.’

‘इसके अलावा कई मौकों पर, मैंने ब्रांड्स को लोगों के भलाई के लिए मेरी एंडोर्समेंट फीस भी डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित किया है. पिछले 4 दिनों से मैं कुछ गेस्ट्स को अटेंड करने में बिजी था, इसलिए आपकी सर्विस में नहीं था. अब मैं वापस आ गया हूं. कर भला, हो भला, अंत भले का भला. मेरी जर्नी जारी है… जय हिंद. सोनू सूद.’

इसे भी पढ़ें – Sonu Sood के घर पर IT का सर्वे, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #IstandWithSonuSood …

अरविंद केजरीवाल ने किया सोनू का सपोर्ट

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोनू की तारीफ करते हुए पोस्ट लिखा. उन्होंने सोनू सूद को हीरो बताया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा- ‘सोनू जी आप लाखों भारतीयों के हीरो हैं.’

read more-  Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks

बता दें कि सोनू सूद तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने लॉकडाउन में जरुरतमंद लोगों की मदद की थी. उन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया था. लॉकडाउन में शुरू हुआ मदद का सिलसिला आज भी जारी है. सोनू लोगों की मदद के लिए हमेशा खड़े रहते हैं. सोनू ने सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों से संपर्क बनाया हुआ है.