मोगा। पंजाब विधानसभा चुनाव में मोगा से कांग्रेस उम्मीदवार मालविका सूद की हार हो गई हैं. मोगा सीट पर आम आदमी पार्टी(आप) की डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने जीत दर्ज की है. मालविका बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की बहन हैं, जिन्होंने कांग्रेस में शामिल होकर इस साल विधानसभा चुनाव लड़ा.

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे साफ हो रहे हैं. आम आदमी पार्टी पहली बार पंजाब की सत्ता में आते हुए दिखाई दे रही हैं. आप को 117 में से 90 सीट और कांग्रेस को 19 सीटें मिल रही हैं. इन सबके बीच मोगा सीट चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल इस सीट से बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका कांग्रेस के टिकट से चुनावी मैदान में थीं, जो आप प्रत्याशी डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा से हार गई हैं.

मोगा से कांग्रेस उम्मीदवार मालविका सूद की हार
सोनू सूद ने अपनी बहन को जिताने के लिए चुनाव प्रचार भी किया था. वह मुंबई से पंजाब आए थे. हालांकि, मालविका सूद जीत नहीं पाईं. आज चुनाव परिणाम में मोगा से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. उनके अलावा इस सीट पर मक्खन बरजिंदर सिंह (शिअद) की भी हार हुई है.

अभिनेता सोनू सूद की बहन हैं मालविका सूद
मालविका सूद सोनू सूद की छोटी बहन हैं. वह 38 साल की हैं. बताया जाता है कि, मालविका सूद मोगा शहर में काफी समय से सामाजिक कार्य कर रही थीं. मालविका मोगा कंप्यूटर इंजीनियर भी हैं और अपना कोचिंग सेंटर भी चलाती हैं. उनके पति का नाम गौतम सच्चर है.