मुंबई. पूरी दुनिया में साल 2020 से कोरोना महामारी कहर बनकर बरसी हुई है. कोरोना वायरस के कारण लाखों लोगों की जानें जा चुकी है. जिसके कारण कई घरों के चिराग बुझ गए हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर Sonu Sood जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं. पहले भी कई राज्यों में सोनू सूद ने ऑक्सीजन प्लांट लगवाया है.

Sonu Sood इस मुश्किल दौर में भी घर से बाहर निकले और घर जाने के लिए परेशान मजदूरों और जरूरतमंदों लोगों की मदद किया है. वहीं अब कोरोना की दूसरी लहर में भी वो लगातार लोगों को अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन मुहैया करवा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Solar Eclipse : 148 साल बाद बन रहा ऐसा संयोग, 5 राशियों पर पड़ेगा बुरा प्रभाव

सोनू सूद देश में लगवाएंगे 18 ऑक्सीजन प्लांट्स

हाल ही में अब Sonu Sood ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास घोषणा की है. इस घोषणा में उन्होंने बताया कि, वो बहुत जल्द देशभर में करीब 15 से 18 ऑक्सीजन प्लांट लगवाने वाले हैं. इस नेक काम की शुरूआत वो कुरनूल और नेल्लोर, आंध्र प्रदेश, मैंगलोर, कर्नाटक से करने जा रहे हैं. इसके अलावा ये प्लांट्स तमिलनाडु, पंजाब, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश के साथ-साथ कई राज्यों में लगाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- रवीश कुमार का प्राइम टाइम : सॉरी PM, ऑक्सीजन संकट अकल्पनीय नहीं था

बता दें कि Sonu Sood ने ये फैसला कोरोना की दूसरी लहर में चल रही ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए लिया है. सोनू की माने तो पूरे देश को इन चीजों की अहमियत एक बड़ी कीमत देकर समझ आई है. इससे पहले उन्होंने एक वीडियो में कहा था कि, जिन अस्पतालों में गरीब लोगों को मुफ्त इलाज दिया जा रहा है, वहीं हम ऑक्सीजन प्लांट्स लगवाएंगे. इससे पहले सोनू सूद ने आंध्र प्रदेश के दो जिलों के अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट्स लगवाए हैं.