अब यूपी के 20 गांव वालों की मदद करेंगे सोनू सूद, भेजेंगे ठंड से बचने को गर्म कपड़े
दिल्ली। फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने अब उत्तर प्रदेश के बीस गांवों के गरीब व जरुरतमंद लोगों की मदद करने का ऐलान किया है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के बेहद पिछड़े विंध्याचल इलाके के मिर्जापुर व सोनभद्र जिलों की सुदूर पहाड़ियों में बसे बीस गांवों में रहने वाले बेहद गरीब और असहाय लोगों को अब ठंड में ठिठुरना नहीं पड़ेगा। समाजसेवी और फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने इन गांवों के लोगों को गर्म कपड़े व कंबल भेजने की जिम्मेदारी उठाई है। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। सोनू सूद की मदद के ऐलान के बाद गांववालों में बेहद उत्साह है। इसके बाद क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल है।
गौरतलब है कि सोनू सूद इससे पहले भी मिर्जापुर और सोनभद्र की छात्राओं को स्कूल जाने के लिए साइकिल भेज चुके हैं। विंध्याचल के सुदूर पहाड़ी इलाके में रहने वाले लोगों के पास कंबल और गर्म कपड़ों की बेहद कमी है। आदिवासी इलाकों में लोगों को गर्म कपड़ों की बेहद कमी रहती है। इसी समस्या का हल खोजते हुए सोनू सूद ने इन गरीब परिवारों की मदद करने का फैसला लिया है।