सोनी ने इंडियन मार्केट में Sony Bravia XR X90L टेलीविजन सीरीज लॉन्च की है. सीरीज X90K रेंज की अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे जून 2022 में लॉन्च किया गया था. इसमें फुल- ट्रिलुमिनोस क्वांटम डॉट एलईडी डिस्प्ले पैनल है. हाई-एंड टीवी रेंज के लिए इसकी कीमतें 1,39,990 रुपये से शुरू होती हैं. 55 इंच से 75 इंच तक के साइज में उपलब्ध, सोनी ब्राविया एक्सआर एक्स90एल टीवी सोनी की अधिक लोकप्रिय प्रीमियम टेलीविजन सीरीज में से एक है. सारे वेरिएंट डॉल्बी विजन को सपोर्ट करते हैं और अल्ट्रा-एचडी स्क्रीन के साथ आते हैं.

Sony Bravia XR X90L की कीमत और उपलब्धता

Sony Bravia XR X90L सीरीज अलग-अलग साइज के तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. 55-इंच XR-55X90L वेरिएंट की कीमत 1,39,990 रुपये, जबकि 65-इंच XR-65X90L वेरिएंट की कीमत 1,79,990 है. ये दोनों अब भारत में सोनी के सेल्स नेटवर्क के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध हैं, जिसमें सोनी सेंटर स्टोर, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर और मुख्य ऑनलाइन रिटेलर्स शामिल हैं. इसका तीसरा 75-इंच XR-75X90L अभी लॉन्च नहीं किया गया है. इसे बाद की तारीख में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

Sony Bravia XR X90L की फीचर्स

फीचर्स की बात करें, तो सोनी के तीनों टीवी Ultra-HD full-array LED डिस्प्ले के साथ आते हैं. इनका रेजलूशन 3840×2160 पिक्सल है. डिस्प्ले में सोनी की Triluminos quantum-dot टेक्नोलॉजी दी गई है. टीवी में Dolby Atmos और Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है. यह टीवी IMAX Enhanced सर्टिफाइड हैं, जो कि आपको शानदार विजुअल एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेंगे.

ऑडियो की बात करें, तो टीवी में X-balanced स्पीकर दिया गया है, जो कि Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है. Sony Bravia XR-X90L सीरीज Android TV पर काम करते हैं. इसके साथ इसमें Google TV यूजर इंटरफेस मिलता है. इसका मतलब यह है कि इन टीवी में गूगल असिस्टेंट के साथ-साथ 10,000 से ज्यादा ऐप्स का सपोर्ट गूगल प्ले स्टोर से प्राप्त होगा.

इनमें Bravia Core स्ट्रीमिंग सर्विस भी मिलती है. अन्य फीचर्स में Sony Cognitive Processor XR शामिल है. जैसे कि हमने बताया इन टीवी में X-Protection PRO टेक्नोलॉजी दी गई है, जो कि टीवी को डस्ट और ह्यूमिडिटी रसिस्टेंट बनाती है.