सोनी ने Bravia 7 Mini LED टीवी सीरीज को भारत में लॉन्‍च कर दिया है. सोनी के नए टीवी में शानदार विजुअल्‍स और ऑडियो मिलने का दावा किया गया है. ये टीवी काग्निटिव प्रोसेसर एक्‍सआर से पैक हैं. मिनी एलईडी इनमें इस्‍तेमाल हुई है और एक्सआर ट्रिलुमिनोस प्रो टेक्‍नॉलजी है, जिसकी वजह से टीवी में बेहतरीन विजुअल्‍स उभरते हैं. दावा है कि Bravia 7 Mini LED टीवी सीरीज में मूवीज या शोज देखने पर रियल सी फ‍ीलिंग आती है जैसे-आप भी उस दुनिया में पहुंच गए हों. टीवी में मिलने वाला प्राइम वीडियो कैलिब्रेटेड मोड पिक्‍चर क्‍वॉलिटी को अपने हिसाब से एडजस्‍ट कर लेता है और इसका फायदा मूवी, सीरीज देखने में होता है.

कितनी है कीमत?

Sony BRAVIA 7 सीरीज तीन कॉन्फिग्रेशन में आती है. इसमें 55-inch, 65-inch और 75-inch स्क्रीन साइज का ऑप्शन मिलता है. इसके 55-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट की कीमत 1,82,990 रुपये है. वहीं इसके 65-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट की कीमत 2,29,990 रुपये है. ब्रांड ने अभी तक इसके 75-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया है. इन सभी मॉडल्स को देश के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और सोनी सेंटर से खरीदा जा सकेगा.

डिज़ाइन और डिस्प्ले

BRAVIA 7 सीरीज में Sony ने अपने यूजर्स के लिए कई ऑप्शन बाजार में पेश किए हैं. इसमें 43 इंच से लेकर 75 इंच तक के अलग अलग साइज़ के मॉडल उपलब्ध हैं. इन सभी टीवी में 4K UHD डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है, जो 3840 x 2160 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है. इस डिस्प्ले में HDR10 और डॉल्बी विजन का सपोर्ट भी मौजूद है, जिससे विजुअल्स और भी लाइव और रियलिस्टिक नज़र आते हैं.

ऑडियो

बात करें ऑडियो की तो इस टीवी में शानदार 40वॉट के आउटपुट ऑडियो मिलता है. इसमें अकॉस्टिक मल्‍टी-ऑडियो टेक्‍नॉलोजी और एक्‍सआर साउंड टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. साथ ही ये टीवी 3डी सराउंड साउंड जनरेट करता है, जिससे क्‍लीयर आवाज सुनिश्चित होती हैं.

स्मार्ट फीचर्स

यह स्मार्ट टीवी Google TV के साथ आता है, जो यूजर्स को एक सहज और कस्टमाइज्ड इंटरफेस देता है. इसमें आप नए ऐप्स जैसे Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, और YouTube का आनंद ले सकते हैं. साथ ही, यह टीवी वॉयस कंट्रोल और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी करता है, जिससे आप इसे आसानी से वॉयस कमांड से कण्ट्रोल कर सकते हैं.

यह टीवी टीवी में 32 जीबी स्‍टोरेज के साथ आती हैं. हालांकि रैम की जानकारी अभी नहीं दी गई है. यह Mini LED series ऑटो एचडीआर टोन मैपिंग और ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) को सपोर्ट करते हुए PlayStation 5 के लिए ऑप्‍टमाइज हो जाते हैं.

Sony Bravia 7 Mini LED टीवी Google TV से पावर्ड हैं. कंपनी का कहना है कि यूजर्स इसमें 10 हजार से ज्यादा ऐप्स को डाउनलोड कर पाएंगे. वहीं इसमें आपको 4 HDMI पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट कनेक्टिवी का सपोर्ट मिलता है.