दिल्ली. गौमूत्र के कई सारे फायदों को लेकर कई कंपनियों ने इसकी बिक्री अपने अपने तरीके से करना शुरु किया है. कंपनियों को जहां भी फायदा औऱ मोटा मुनाफा दिखता है वो तुरंत उस प्राडक्ट की बिक्री करने की योजना शुरु कर देती हैं. अब बहुत जल्द आपको गाय के गोबर का फेसपैक आनलाइन मिलेगा.

देश की चर्चित आनलाइन स्टोर अमेजन ने गौमूत्र औऱ उससे जुड़े कई प्राडक्ट को लंबे अरसे से अपनी वेबसाइट पर बेचना चाल रखा है. अब कंपनी साबुन, तेल, शैंपू के बाद गाय के गोबर से बना फेसपैक बहुत जल्द अपनी वेबसाइट पर बेचने जा रही है.

उत्तर प्रदेश के मथुरा के फराह स्थित दीनदयाल धाम में गाय औऱ उसके मूत्र व गोबर से बने सैकड़ों उत्पाद आऩलाइन स्टोर अमेजन पर बिक्री के लिए बहुत जल्द उपलब्ध होंगे. इनमें ज्यादातर ब्यूटी प्राडक्ट होंगे.

दीनदयाल धाम से जुड़े घनश्याम गुप्ता ने बताया कि उन्होंने इन सामानों को बेचने के लिए आऩलाइन स्टोर अमेजन से बात कर ली है औऱ बेहद जल्द हमारे प्राडक्ट कंपनी की वेबसाइट पर दिखने लगेंगे. उसके बाद लोग इनको खरीदने के लिए वहां आर्डर देकर अपना पसंदीदा आइटम बुक करा सकेंगे.

दरअसल आऩलाइन स्टोर्स पर पहले से ही गाय से जुड़े कई प्राडक्ट बाजार में हैं. इनमें गौमूत्र की काफी बिक्री होती है. कई कंपनियां तो गाय के गोबर से बने उपले तक आनलाइन बेंचती हैं. खैर, अगर आप अपनी खूबसूरती को लेकर बेहद कांशस हैं तो गाय के गोबर से बना फेसपैक भी एक बार इस्तेमाल कर लीजिए. क्या पता आपकी खूबसूरती में औऱ निखार आ जाए.