रायपुर- छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने स्कूल शिक्षा विभाग से राजपत्र (सेवा शर्तों) का शीघ्र प्रकाशन कर शिक्षक एल बी संवर्ग के लिए क्रमोन्नति व पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि संविलियन की प्रक्रिया जुलाई 2018 में पूर्ण किया जा चुका है,  लेकिन 6 माह बाद भी आज तक संविलियन प्राप्त कर चुके एल बी संवर्ग के शिक्षकों के संबंध में राजपत्र (सेवा शर्तों) का प्रकाशन नहीं हुआ है. इससे भविष्य को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है. जबकि स्कूल शिक्षा सेवा के समान संवर्गीय ई व टी संवर्ग के शिक्षकों की सेवा शर्त स्पष्ट है.

22 वर्षों से एक ही पद पर सेवारत हजारों शिक्षक एल बी संवर्ग को पदोन्नति व क्रमोन्नति का लाभ नहीं मिला है. राजपत्र (सेवा शर्तो) के प्रकाशन नहीं होने से क्रमोन्नति व पदोन्नति प्रक्रिया बाधित हो रही है.

जुलाई 2018 में शिक्षक एल बी संवर्ग को संविलियन कर शासकीय किया जा चुका है, किन्तु राजपत्र के प्रकाशन नहीं होने से पदोन्नति के लिए एल बी संवर्ग, ई संवर्ग, टी संवर्ग के पद अब तक अलग अलग नहीं किया गया गया है, जबकि पद अलग किए बिना ही ई संवर्ग व टी संवर्ग को निरन्तर पदोन्नति दिया जा रहा है. पद संख्या को पृथक किये बिना निरंतर पदोन्नति दिया जाना आपत्तिजनक है. ऐसे पदोन्नति पर तत्काल रोक लगाकर सभी संवर्ग के लिए सभी स्तर के पद पृथक कर पदोन्नति किया जाए.