कुंदन कुमार, पटना. Sanjay Gandhi Biological Park: एक बार फिर से पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में टॉय ट्रेन दौड़ती हुई नजर आएगी। दानापुर रेल प्रमंडल के साथ पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन के द्वारा एमओयू साइन किया गया है। MOU साइन में विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, सचिव वंदना प्रेयसी, दानापुर रेल मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहें।

3.7 किमी में होगा टॉय-ट्रेन का निर्माण

पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में 3.7 किलोमीटर में टॉय-ट्रेन का निर्माण होगा। वहीं, इस टॉय ट्रेन में 120 लोगों के बैठने की कैपिसिटी होगी। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सेक्रेटरी वंदना प्रेयसी ने कहा कि, फरवरी तक टेंडर फाइनल हो जाएगा। जहां भीड़ ज्यादा होने पर 2 बोगी अधिक लगाने की व्यवस्था होगी या ट्रेन बढ़ाना पड़े या अलग से एक लगाना पड़ेगा तो उसकी भी गुंजाइश रहेगी।

झरने का भी लुफ्त उठा सकेंगे लोग

वहीं, मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि, लगभग 11 महीना में यह टॉय ट्रेन संजय गांधी जैविक उद्यान पटना की शोभा बढ़ाता हुआ नजर आएगा। उन्होंने कहा कि, विभाग द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई है कि जब यह ट्रेन गुजरेगी तो सुरंग के साथ ही साथ झरने का भी लोग बैठे-बैठे मजा उठा पाएंगे।

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में सिकरहना नदी पर बनाए जा रहे रिंग बांध का विरोध, आंदोलन के मूड में राजनीतिक दल और ग्रामीण