अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक नवविवाहिता ने मौत को गले लगा लिया। लेकिन सुसाइड से पहले नई नवेली दुल्हन ने अपनी जांघ पर मौत की वजह लिख दी। जिससे पुलिस को इस आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में बड़ी मदद मिल गई।
दरअसल, बोरदेही थाना क्षेत्र के बासन्या गांव में रहने वाली शिवानी गाठे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।जांच के दौरान उन्होंने देखा कि मृतका की जांघ पर सुसाइड नोट लिखा हुआ है। इसमें अपनी मौत का जिम्मेदार पति, सास, जेठ और ननद को ठहराया है। मृतका ने लिखा ‘मेरी मौत का कारण मेरा पति,जेठ,ननद और सास हैं मुझे प्रतिदिन बहुत मारते हैं। सॉरी पापा मैं हार गई हूं। आई लव यू पापा।’
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम करवाकर शिवानी के शव को मायके पक्ष को सौंप दिया। बता दें कि चार महीने पहले ही शिवानी की शादी हुई थी। पुलिस ने पति सहित अन्य तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m