![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली . न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी समेत 12 पुरानी मांगों पर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने नए सिरे से किसान आंदोलन 2.0 की रणनीति बनाई है. इसके तहत 1 अगस्त से 22 सितंबर तक एसकेएम पूरे देश में कई विरोध कार्यक्रम आयोजित करेगा.
संगठन ने किसानों के दिल्ली कूच का आह्वान करते हुए तीन साल पहले गणतंत्र दिवस की तरह इस बार स्वतंत्रता दिवस पर ट्रैक्टर रैली का आयोजन करने और तीन नए आपराधिक कानूनों की प्रतियां जलाने की घोषणा की है. राजधानी के कांस्टिट्यूशन क्लब में सोमवार को बैठक के बाद एसकेएम ने 1 अगस्त को राजधानी समेत देशभर के जिला मुख्यालयों में सरकार की अर्थी यात्रा निकालने की घोषणा की है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/07/farmer-protest-1024x576.webp)
साथ ही देशभर के किसानों से हरियाणा सीमा पर आंदोलनरत किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच का आह्वान किया है. किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे होने के मौके पर 31 अगस्त को शंभू सीमा समेत अन्य सीमाओं पर दिल्ली कूच के लिए जुटने की अपील की गई है.
- MP में बदमाशों के हौसले बुलंद: यहां चौकी प्रभारी पर पत्थरों से किया हमला, सिर पर लगी गंभीर चोट
- सीएम, मंत्री, सांसद और विधायकों का प्रयागराज दौरा: सचिव पी दयानंद ने महाकुंभ के छत्तीसगढ़ पवेलियन का किया निरीक्षण
- महाकुंभ जा रहे हैं तो जरा ध्यान दीजिए… अब संगम पैदल जाने की कोई जरूरत नहीं, प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए लिया है ये खास निर्णय
- हर जनपद में गठित किए जाएंगे जिला प्रवासी सेल, CS राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश
- सुबह के नाश्ते में खाएं स्वादिष्ट और हेल्दी कच्चे केले के पराठे, ट्राई करें ये रेसिपी