
सूचना महानिदेशक और उत्तराखण्ड फ़िल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने बुधवार को उत्तराखण्ड के प्रोडक्शन हाउस साउंडस्टार्सयूके (SoundStarsUK) के नवीनतम म्यूजिक वीडियो “कमाल करदे हो” की शूटिंग का शुभारंभ किया.

इस अवसर पर बंशीधर तिवारी ने प्रोडक्शन हाउस को अपनी शुभकामनाएं दी और उत्तराखण्ड को फ़िल्म डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा देने के लिए साउंडस्टार्सयूके की सराहना की. उन्होंने कहा कि साउंडस्टार्सयूके उत्तराखण्ड के क्रिएटिव लैंडस्केप में शानदार योगदान दे रहा है. यह पहल न केवल राज्य की प्राकृतिक सुंदरता को दुनिया के सामने लाएगी, बल्कि स्थानीय कलाकारों और टेक्नीशियंस को भी बड़ा मंच प्रदान करेगी.
इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड को भारत सरकार ने दी प्रोत्साहन राशि, एसएनए स्पर्श सॉफ्टवेयर से केंद्र पोषित योजनाओं को समय से पहले किया ऑनबोर्ड
उत्तराखण्ड के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए, साउंडस्टार्सयूके (SoundStarsUK) ने राज्य की मनोरम लोकेशनों में 100 गानों की शूटिंग करने की योजना की घोषणा की. इस पहल से न केवल उत्तराखण्ड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को भी बड़े स्तर पर पहचान मिलेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें