स्पोर्ट्स डेस्क। सौरव गांगुली के लीडरशिप से हर कोई वाकिफ है जब कप्तान रहे तो टीम इंडिया को उंचाइयों पर ले गए, आज भी ऐसा माना जाता है कि विदेशी सरजमीं पर जीत हासिल करने का जज्बा सौरव गांगुली की कप्तानी में ही टीम को मिली, जिस तरह से सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स के मैदान में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद अपनी टी शर्ट उतारकर लहराया था वो आज भी याद किया जाता है.
इतना ही नहीं कई ऐसे मौके आए जब उन्होंने बतौर कप्तान खुद की लीडरशिप साबित की, और उनकी बेबाक कप्तानी की तारीफ आज भी होती है, और अब मौजूदा समय में सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं और बतौर अध्यक्ष बेहतर काम भी कर रहे हैं जिसकी तारीफ भी हर ओर होने लगी है.
और अब तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर ने ये कहकर उनकी और तारीफ कर दी है कि सौरव गांगुली के पास आईसीसी की लीडरशिप करने की जरूरी राजनैतिक कौशल है जिसे उन्होने बीसीसीआई अध्यक्ष रहते हुए साबित भी कर दिखाया है. जो आसान काम नहीं है बहुत कठिन काम है.
गौरतलब है कि गावर दुनिया के बेस्ट बाएं हाथ के बल्लेबाजों में से एक हैं, जो सौरव गांगुली की लीडरशिप क्षमता से बहुत प्रभावित भी हैं, और इसीलिए उनका मानना भी है कि सौरव गांगुली के पास फ्यूचर में आईसीसी की लीडरशिप करने की जरूरी समझ है.
गावर कहते हैं कि मैंने इतने सालों में जो कुछ सीखा है वो ये है कि बीसीसीआई का संचालन करने के लिए आपके पास कई तरह का कौशल और समझ होनी चाहिए, और गांगुली जैसी प्रतिष्ठा होना बोर्ड के लिए बहुत अच्छी शुरुआत है, लेकिन आपको एक बहुत ही विनम्र राजनीतिज्ञ होने की जरूरत है.
लाखों चीजों पर आपका कंट्रोल होना चाहिए, गावर ने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष का पद विश्व में सबसे मुश्किल कामों में से एक है जो सौरव गांगुली मौजूदा समय में कर रहे हैं, और इसीलिए अब उनमें आईसीसी चीफ बनने की काबिलियत भी है.