रायपुर. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और BCCI के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को हार्ट अटैक के बाद भले ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

लेकिन वो सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हो रहे है. ट्रोल होने के पीछे की वजह भी खास है. दरअसल सौरभ गांगुली फॉर्च्यून राइस ब्रांड कुकिंग तेल का प्रचार करते थे और वे इसके ब्रांड एंबेसेडर भी थे. ये तेल कंपनी अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर का एक प्रोडक्ट है.

अपने इस विज्ञापन में वे इस कंपनी के तेल को हेल्थी बताते हुए सब तेल छोड़कर इसे खाने की अपील करते है. लेकिन उन्हें जब हार्ट अटैक आया तो लोगों ने फॉर्च्यून कंपनी को ट्रोल कर दिया है.

जिसके बाद कंपनी ने सौरभ गांगुली के इस विज्ञापन पर रोक लगा दी है. बता दें कि यह विज्ञापन ‘Dada bole welcome to the 40s’ टैगलाइन से प्रसारित किया जाता था.