स्पोर्ट्स डेस्क- टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली सुर्खियों में हैं, क्योंकि उन्होंने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन फॉर्म भर दिया है, और गांगुली के खिलाफ अध्यक्ष पद के लिए किसी और ने नामांकन फॉर्म नहीं भरा है। ऐसे में सौरव गांगुली का बीसीसीआई का नया बॉस बनना लगभग तय है.
जानिए सौरव गांगुली को कब पता चला
सौरव गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की जानकारी खुद रविवार को हुई, गांगुली ने इस बात का खुलासा खुद ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद किया.
गांगुली के मुताबिक मुझे इस पद की लालसा कभी नहीं थी, और न ही मैंने कभी भी इसको लेकर किसी से बात की है, रविवार रात 10.30 बजे तक मुझे इसके बारे में कुछ भी पता नहीं था। 10.30 बजे मुझे जानकारी मिली कि मुझे बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष बनना है. गौरतलब है कि बीसीसीआई चुनाव 23 अक्टूबर को होंगे और इस चुनाव के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर थी.
सौरव गांगुली ने 400 से ज्यादा इंटरनेशल मैचेस में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। गांगुली पांच साल तक भारत के कप्तान भी रहे हैं। मौजूदा समय में सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं और इस पद पर वो लगातार दो बार चुने जा चुके हैं. हलांकि बीसीसीआई नियमों के अनुसार अनिवार्य कूलिंग ऑफ अवधि के कारण उन्हें जुलाई 2020 में पद छोड़ना होगा। बीसीसीआई के नए संविधान के अनुसार किसी पदाधिकारी को तीन साल की कूलिंग ऑफ अवधि में जाना पड़ेगा, अगर उसने किसी राज्य संघ या बीसीसीआई स्तर पर लगातार 6 साल पूरे कर लिए हैं।