स्पोर्ट्स डेस्क- भारतीय टीम इन दिनों अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेल रही है, ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में बांग्लादेश के साथ चल रहा है, आज मैच का दूसरा दिन है।

अभी हाल ही में सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष बने और उन्होंने बांग्लादेश के इस भारत दौरे में ही पहला डे-नाइट टेस्ट मैच कराने का फैसला किया, जिसके लिए बहुत ही कम समय में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भी मना लिया, इतना ही नहीं इसके लिए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भी मना लिया, और कोलकाता के ईडन गार्डन में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच कराने का फैसला किया।

गुलाबी गेंद से खेलने को लेकर हर किसी के मन में उत्सुकता थी, खिलाड़ी से लेकर क्रिकेट फैंस तक हर कोई ये देखना चाहता था कि गुलाबी गेंद से खिलाड़ी किस तरह का खेल दिखाते हैं, टीम इंडिया सीरीज के पहले टेस्ट मैच से पहले ही गुलाबी गेंद से अपना अभ्यास शुरू कर चुकी थी , इसी  से अंदाजा लगा सकते हैं कि गुलाबी गेंद को लेकर खिलाड़ियों में किस तरह का क्रेज था।

अब जब डे-नाइट टेस्ट मैच जारी है, और टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी बेहतर है, अभी दो दिन के खेल में भारतीय टीम मजबूत पोजिशन में भी है।

और अब बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पिंक बॉल को लेकर बड़ी बात कही है।

सौरव गांगुली ने कहा है कि लाल गेंद की तुलना में गुलाबी गेंद बेहतर नजर आती है, गुलाबी गेंद की दृश्यता को लेकर गांगुली ने ये बात कही है, साथ ही कहा है कि वास्तव में कहा जाए तो लाल गेंद की तुलना में ये ज्यादा आसान है।

 पहले दिन दर्शकों के समर्थन पर बोले

इतना ही नहीं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पहले दिन डे-नाइट टेस्ट मैच को देखने के लिए पहुंचने वाले दर्शकों को लेकर भी कहा है कि पहले ही दिन मैच में 60 हजार दर्शक स्टेडियम पहुंचे, ये एक बड़ी सफलता है।  काफी संख्या में लोगों ने स्टेडियम आकर मैच देखा जो कि काफी अहम है।

गौरतलब है कि सौरव गांगुली काफी पहले से डे-नाइट टेस्ट मैच की वकालत करते रहे हैं, और उनका मानना पहले भी था कि भारत को भी डे-नाइट टेस्ट मैच खेलना चाहिए और सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही डे-नाइट टेस्ट मैच भारत में खेला गया।