स्पोर्ट्स डेस्क. भारत में क्रिकेट की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है और यही एक वजह है कि आज भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में दुनियाभर की फेवरेट है.
टीम में एक से एक गेंदबाज हैं बल्लेबाज हैं, इतना ही नहीं एक से एक खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं. और यही वजह है कि टीम क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में बेहतर खेल दिखाने में कामयाब हो रही है.
भारत में क्रिकेट का विस्तार दिनों दिन हो रहा है, और अब भारत को क्रिकेट के सबसे बड़े स्टेडियम के लिए भी जाना जाएगा, ये स्टेडियम गुजरात में बनकर तैयार हो चुका है जिसका उद्घाटन 24 फरवरी को होना है, और ऐसा कहा जा रहा है कि इसका उद्घाटन अमेरका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी करेंगे,
जानिए इस स्टेडियम के बारे में
दरअसल गुजरात के अहमदाबाद के मोटेरा में स्थित सरदार पटेल स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. जिसमें करीब एक लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. इस स्टेडियम को फिर से बनाया गया है, पहले ये मोटेरा स्टेडियम के नाम से जाना जाता था जिसे अब सरदार वल्लभ भाई स्टे़डियम के नाम से जाना जाएगा. सबसे पहले ये स्टेडियम 1982 में बना था, और इस स्टेडियम में 1983 में सबसे पहले इंटरनेशनल मैच खेला गया था.
सुर्खियों में सौरव गांगुली का ट्वीट
अब गुजरात के मोटेरा में स्थित सरदार पटेल स्टेडियम को लेकर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ी बात कही है, गांगुली ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अहमदाबाद में इतना बड़ा और शानदार स्टेडियम देखकर खुशी हुई, एक खिलाड़ी, कप्तान के तौर पर इस मैदान से मेरी कई यादें जुड़ी हुई हैं, ईडन में हजारों लोगों की तादाद को देखकर बड़ा हुआ, इस स्टेडियम को 24 तारीख को देखने के लिए बेसब्र हूं.