
डायरेक्टर नीरज पांडे (Neeraj Pandey) की अपकमिंग नेटफ्लिक्स वेब सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ (Khakee: The Bengal Chapter) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. काफी समय से खबर चल रही है कि पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भी इसमें नजर आने वाले हैं. वहीं, अब हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पुलिस ऑफिसर की ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. हालांकि, सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) वेब सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ (Khakee: The Bengal Chapter) में पुलिस नहीं, बल्कि एक अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. अब फाइनली इसपर मुहर लग गई है और उनके किरदार का खुलासा भी हो गया है.
Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …
वेब सीरीज में किस रोल में दिखेंगे गांगुली
सोमवार को ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ (Khakee: The Bengal Chapter) के मेकर्स ने एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पुलिस की वर्दी पहने दिख रहे हैं. बंगाल टाइगर के रूप में जबरदस्त एंट्री होती दिख रही है. इसके बाद वह डायरेक्टर के कहने पर एक्टिंग करने की कोशिश करते हैं, जिसमें क्रिकेट का टच भी दिया गया है. आखिर में डायरेक्टर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से पूछते हैं कि शो की मार्केटिंग करेंगे क्या? इस पर क्रिकेटर हामी भर देते हैं. इस तरह वीडियो को देख एक बात साफ है कि वह सीरीज का प्रमोशन कर रहे हैं.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
वीडियो पर फैंस ने लुटाया प्यार
बता दें कि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के इस वीडियो पर फैंस ने काफी प्यार लुटाया है. एक यूजर ने कमेंट किया है, ‘क्या बात है दादा… आप तो मल्टी टैलेंटेड हैं. हम आपका एक्टिंग डेब्यू देखने के लिए एक्साइटेड हैं. आपके सीन्स को मैं बार-बार देखूंगा.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दादा आपने तो हमें गजब का सरप्राइज दिया है. खाकी द बंगाल चैप्टर का हमें इंतजार रहेगा.’ बता दें वेब सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ (Khakee: The Bengal Chapter) नेटफ्लिक्स पर 20 मार्च को दस्तक देने वाली है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक