स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 के खत्म होते ही अब सभी क्रिकेटर्स और क्रिकेट प्रेमियों का फोकस वर्ल्ड कप पर चला गया है, जिसकी शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड में होने जा रहा है, इसके लिए इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने अपनी अपनी टीमों का ऐलान भी कर दिया है, टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने भी भारत के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, तो वहीं एक युवा खिलाड़ी को टीम में न लिए जाने को लेकर काफी चर्चा भी हुई वो कोई और खिलाड़ी नहीं बल्कि टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत रहे, जिन्हें आगामी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में सेलेक्ट नहीं किया गया, जबकि उनकी जगह पर दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है। इस पर अब क्रिकेट के दिग्गजों के अलग अलग राय आ रहे हैं, ज्यादातर लोगों का यही कहना रहा कि रिषभ पंत को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में सेलेक्ट किया जाना चाहिए था क्योंकि इस युवा खिलाड़ी में एक्स फैक्टर है।
अब इसी युवा खिलाड़ी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ी बात कही है गांगुली ने कहा है कि युवा रिषभ पंत की कमी टीम इंडिया को आगामी वर्ल्ड कप में बहुत खलेगी।
जब सौरव गांगुली से ये पूछा गया कि क्या रिषभ पंत को चोटिल खिलाड़ी केदार जाधव की जगह पर टीम में शामिल किया जाना चाहिए इस पर गांगुली ने कहा आप किसी को लेकर इस तरह से नहीं कह सकते हैं, मुझे उम्मीद है कि केदार जाधव जल्दी ही फिट होंगे, लेकिन फिर भी पंत की कमी टीम को खलेगी।
गौरतलब है कि रिषभ पंत ने पिछले कुछ साल में शानदार खेल दिखाया है, टीम इंडिया से खेलते हुए कई मैच में खुद को साबित भी किया है, अभी हाल ही में आईपीएल में शानदार फॉर्म में थे, उनकी बदौलत ही दिल्ली कैपिटल्स की युवा टीम प्ले ऑफ तक का सफर तय करने में सफल रही, और उस टीम के मेंटर रहे सौरव गांगुली।
और अब उन्होंने रिषभ पंत को लेकर कह दिया है कि आगामी वर्ल्ड कप में रिषभ पंत की कमी भारतीय टीम को बहुत खलने वाली है।