गोल्ड स्मगलिंग मामले में गिरफ्तार साउथ एक्ट्रेस रन्या राव (Ranya Rao) ने कोर्ट में कबूल किया है कि उन्होने सोना खरीदने के लिए हवाला के जरिए से पैसे ट्रांसफर किए थे. मंगलवार को एक्ट्रेस रन्या राव की जमानत याचिका की कोर्ट में सुनवाई हुई. डायरेक्टरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की वकील मधु राव ने सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया कि रन्या ने सोने की खरीद में हवाला का पैसा इस्तेमाल करने बात स्वीकार की है.

संसद में नहीं दिखाई जाएगी ‘छावा’! 27 मार्च को होनी वाली फिल्म की स्क्रीनिंग स्थगित

बैंगलुरू एयरपोर्ट पर दुबई से सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रन्या राव ने अपनी जमानत सुनवाई के दौरान कबूल कर लिया है कि उसने सोना खरीदने के लिए हवाला के जरिए से पैसे ट्रांसफर किए थे.  साथ ही अदालत ने एक्ट्रेस की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी कर अपना फैसला 27 मार्च तक सुरक्षित रख लिया है

कुणाल कामरा का एक और विवादित पोस्ट, BMC के एक्शन के बीच शिवसेना और सरकार पर कसा तंज, Watch Video

डीआरआई की ओर से अदालत में पेश हुईं वकील मधु राव ने अपनी दलील में कहा कि आरोपी रन्या ने अनौपचारिक जरिए से वित्तीय लेनदेन किए जाने की बात स्वीकार की है. बेंगलुरु सेशन कोर्ट ने रान्या की जमानत पर फैसला 27 मार्च तक सुरक्षित रख लिया है. साउथ एक्ट्रेस रन्या राव की जमानत याचिका पर सुनवाई बेंगलुरु के 64वें सीसीएच सेशन कोर्ट में हुई. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जमानत आदेश सुरक्षित रख लिया.

उत्तराखंड सरकार को SC की फटकार, डॉक्टर की विधवा को मुआवजा नहीं देने पर भड़का कोर्ट, कहा- 9 साल के ब्याज के साथ दे 1 करोड़…

आपको बता दें कि रान्या राव 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 14 किलो सोने (करीब 12.56 करोड़ रुपये मूल्य) के साथ गिरफ्तार हुई थीं. इसके बाद उनके घर पर भी तलाशी ली गई, जहां अधिकारियों ने 2.06 करोड़ रुपये मूल्य के गोल्ड की ज्वैलरी और 2.67 करोड़ रुपये बरामद किए थे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m