जोहांसबर्ग– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की भी पहली पारी सिमट गई। हलांकि इस मैच में भी साउथ अफ्रीका पहली पारी में 7 रन की लीड लेने में कामयाब रहा। साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 194 रन बनाए। तो वहीं टीम इंडिया की पहली पारी 187 रन पर सिमट गई थी।

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी
पहली पारी में साउथ अफ्रीका को पहला झटका मैच के पहले ही दिन लग गया था। और मैच के दूसरे दिन बाकी के बचे बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया की पेस बैटरी ने कसी गेंदबाजी की। लेकिन पुछल्लों को जल्दी पवेलियन ना भेज पाने की वजह से साउथ अफ्रीका 7 रन की लीड लेने में कायमाब हो गया। साउथ अफ्रीका की ओर से हाशिम अमला ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। इसके अलावा फिलैंडर ने 35 रन की पारी खेली। तो वहीं कैगिसो रबादा ने 30 रन बनाए।
एबी डिविलियर्स 5 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। तो वहीं कप्तान फाफ डुप्लेसिस 8 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
इंडियन गेंदबाजों का शानदार खेल
सीरीज के पिछले दो टेस्ट मैच की तरह सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया के गेंदबाजों का शानदार खेल जारी है। भले ही बल्लेबाज फ्लॉप चल रहे हैं। लेकिन मौजूदा सीरीज के हर मैच में इंडियन गेंदबाजों ने टीम इंडिया को वापसी कराई है। इस मैच में भी इंडियन गेंदबाजों ने एक बार फिर से भारतीय टीम की वापसी करा दी है। टीम इंडिया की इस शानदार गेंदबाजी में भुवेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह का अहम रोल रहा। जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में अपना पहला 5 विकेट लेने का कारनामा किया। तो भुवनेश्वर कुमार ने भी 3 विकेट झटके। इसके अलावा ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को ज्यादा गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया। पंड्या महज 2 ओवर ही कर सके।
साउथ अफ्रीका की सीरीज में अजेय बढ़त
3 टेस्ट मैच की सीरीज का ये तीसरा ही मुकाबला चल रहा है। जहां सीरीज के 2 टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले ही जीत दर्ज कर ली है। और 2-0 से सीरीज में पहले ही अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब टीम इंडिया के सामने क्लीन स्वीप से बचने की चुनौती है।