जोहांसबर्ग– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है। जहां भारतीय टीम की बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी सिमट गई है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 241 रन का टारगेट रखा है।
दूसरी पारी में इंडियन बल्लेबाजी
जोहांसबर्ग में चल रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाज 247 रन पर ढेर हो गए। इंडियन बल्लेबाजों का हाल बुरा ही रहा। दूसरी पारी में कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका। अजिंक्या रहाणे ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए, विराट कोहली ने 41 रन की पारी खेली, इसके बाद हर बार की तरह इस बार भी भुवनेश्वर कुमार ने अच्छी बल्लेबाजी की और टीम के लिए बहुमूल्य 33 रन बनाए। और रहाणे के साथ एक अच्छी साझेदारी भी की। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने भी आखिरी में आतिशी बल्लेबाजी की और 28 गेंद में 27 रन बना दिए। जो साउथ अफ्रीका को भारी पड़ सकते हैं अपनी इस पारी में शमी ने 1 चौका और 2 सिक्सर भी लगाया। इसके अलावा सलामी बल्लेबाजों में 16 रन बनाकर पार्थिव पटेल मैच के दूसरे दिन ही आउट हो गए थे, मुरली विजय ने 25 रन बनाए, लोकेश राहुल ने 16 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा 1 रन बनाकर आउट हो गए। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या 4 रन बनाकर ही आउट हो गए। आखिर में ईशांत शर्मा 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज
साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की बात करें तो प्रोटीज गेंदबाजों में फिलैंडर, रबादा, और मोर्ने मोर्केल तीनों ही गेंदबाजों ने 3-3 विकेट निकाले, तो वहीं एक विकेट युवा गेंदबाज नगिदी ने अपने नाम किया।
पहली पारी का खेल
सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 187 रन बनाए। पहली पारी में भारतीय टीम की ओर से चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली।
जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 194 रन पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका पहली पारी में महज 7 रन की ही लीड ले सका। इंडियन गेंदबाजों ने एक बार फिर से टीम इंडिया की मैच में वापसी करा दी। पहली पारी में इंडियन गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए। तो वहीं भुवनेश्वर कुमार को 3 विकेट मिला। ईशांत और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया था।
साउथ अफ्रीका को सीरीज में अजेय बढ़त
सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जारी है। इससे पहले सीरीज के दोनों ही टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी। और पहले ही 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब देखना ये है कि सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में 241 रन के टारगेट को क्या टीम इंडिया बचा पाएगी ? क्या टीम इंडिया क्लीन स्वीप से बच पाएगी ? क्या टीम इंडिया अपने इस साउथ अफ्रीका दौरे में जीत की शुरुआत कर पाएगी ?