स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अफ्रीकी टीम ने 49 रन से जीता. हालांकि सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 227 रन बनाए थे. राइली रूसो ने 48 बॉल पर 100 रन की पारी खेली. वहीं क्विंटन डिकॉक 43 बॉल में 68 रन बनाए.
जवाब में टीम इंडिया 18.3 ओवर में 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन दिनेश कार्तिक ने 21 बॉल में 46 रन की पारी खेली. वहीं दीपक चाहर ने 17 बॉल में 31 रन बनाए. टीम इंडिया का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया.
भारतीय टीम को पहला झटका पहले ओवर की दूसरी गेंद पर लगा. कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बिना बोल्ड हो गए. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने भी कुछ अच्छा नहीं कर पाए और वह 4 गेंद में 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मैच में ऋषभ पंत को शुरुआत तो बहुत धमाकेदार मिली. उन्होंने 14 बॉल में 27 रन भी बनाएए लेकिन उनकी पारी ज्यादा बड़ी नहीं हो पाई. वो लुंगी एनगिडी की गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स को कैच दे बैठे. दिनेश कार्तिक को भी मैच में शानदार शुरुआत मिली और उन्होंने 21 बॉल में 46 रन भी बना दिए थे. इसके बाद खराब शॉट खेलकर वो केशव महाराज की गेंद पर बोल्ड हो गए. सूर्यकुमार यादव का बल्ला तीसरे टी.20 में कुछ खास कमाल नहीं कर पाया. वे 8 रन बनाकर आउट हो गए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक