IND vs SA: गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत को 408 रन के भारी अंतर से शिकस्त दी। इसके साथ ही मेहमान टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ को 2-0 से अपने नाम कर लिया। यह वह उपलब्धि है जो प्रोटियाज़ ने भारत में 25 साल बाद दोबारा हासिल की है। इससे पहले साल 2000 में साउथ अफ्रीका ने भारत को 2-0 से हराया था।
भारत की दूसरी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरी
549 रन के असंभव से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम चौथे दिन केवल 140 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से रवींद्र जडेजा ने संघर्षपूर्ण 54 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके।
साइमन हार्मर ने गेंद से गजब का जलवा दिखाते हुए 6 विकेट झटके, जबकि केशव महाराज और जेराल्ड कोएत्ज़ी ने भी लगातार दबाव बनाए रखा।
साउथ अफ्रीका की धमाकेदार बैटिंग–बॉलिंग
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मार्को यानसन ने शानदार 93 रन बनाकर भारत की योजनाओं को ध्वस्त कर दिया। जवाब में भारतीय टीम 201 रन पर ढेर हो गई और फॉलो-ऑन से बचने में भी असफल रही।
दूसरी पारी में प्रोटियाज़ ने 260/5 बनाकर पारी घोषित कर दी और भारत के सामने 549 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य छोड़ दिया, जो अंततः साबित हुआ कि भारतीय बल्लेबाजी इस दबाव को झेल ही नहीं सकी।
भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी टेस्ट हार
408 रन से मिली यह हार भारत की टेस्ट इतिहास में रन के अंतर से सबसे बड़ी हार है—घर में भी और बाहर भी। इससे पहले 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर में भारत को 342 रन से हराया था।
साइमन हार्मर बने ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’
दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज़ में साउथ अफ्रीकी स्पिनर साइमन हार्मर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 17 विकेट चटकाए और सीरीज़ के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। दूसरी ओर, मार्को यानसन को गुवाहाटी टेस्ट में उनके ऑलराउंड प्रदर्शन—93 रन और 7 विकेट—के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का सम्मान मिला।
कप्तान टेम्बा बावुमा का अजेय शासन जारी
साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा का टेस्ट में अजेय सिलसिला जारी है। उनकी कप्तानी में अब तक साउथ अफ्रीका ने 12 में से 12 टेस्ट जीते, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। गुवाहाटी में मिली यह ऐतिहासिक जीत उनकी नेतृत्व क्षमता को और भी मजबूत रूप में स्थापित करती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

