स्पोर्ट्स डेस्क- साउथ अफ्रीका क्रिकेट अपनी टेस्ट टीम में बदलाव किया है, जहां एक ओर टेस्ट टीम की कप्तानी में बदलाव किया है, तो वहीं कुछ नए खिलाड़ियों की टीम में एंट्री भी कराई गई है।
साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने आगामी सीजन के लिए टीम के धुरंधर खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को टेस्ट टीम कप्तान बना दिया है इससे पहले क्विंटन डिकॉक को साउथ अफ्रीका के लिए सफेद गेंद क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया था।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम इस महीने आएगी इसकी पुष्टि दोनों टीमों के क्रिकेट बोर्ड पहले ही कर चुके हैं दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम का ऐलान भी किया जा चुका है।
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा, दो मैच की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अपनी अगली सीरीज में नए कप्तान के साथ उतरेगी।
गौरतलब है कि इस सीजन के लिए क्विंटन डिकॉक को टीम की कप्तानी आगामी तीन सीरीज के लिए सौंपी गई है, जिसमें साउथ अफ्रीकी टीम श्रीलंका, फिर पाकिस्तान और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन सीरीज खेलेगी, सेलेक्टर्स ने डिकॉक की लीडरशिप और उनके अब तक दिखाए गए नेतृत्व के बारे में आश्वस्त होकर उनको ये जिम्मेदारी सौंपी है, इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का सेलेक्शन भी किया गया है, जिसमें कुछ नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं।
सरेल एलवे, ग्लेंटन स्टुमैन और काइल वेरिन को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है, जबकि वियाला मुल्डर लंबे समय बाद नेशऩल टीम में वापसी कर रहे हैं, क्योंकि उनको चोट लगी थी, 30 साल के एरवे ने लगातार बेहतर खेल दिखाया है, जिससे उनको टीम में जगह मिली है, कैगिसो रबादा और ड्वाइन प्रिटोरियस को टीम से बाहर रखा गया है, क्योंकि वो चोट से परेशान हैं, पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस भी टीम का हिस्सा होंगे जो लीडरशिप समूह के एक्टिव सदस्य होंगे।