रायपुर- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 जनवरी से होना है और सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में दिग्गजों की वापसी हुई है, जैसा की उम्मीद थी कि पेस बैटरी को मजबूत रखा जाएगा, बिल्कुल वैसा ही हुआ है।

कप्तान फाफ डुप्लेसिस की टीम में वापसी हुई है, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में फीवर होने की वजह से नहीं खेल सके थे। स्पीड स्टार डेल स्टेन की भी टीम में वापसी हो गई है। इसके अलावा क्रिस मोरिस जो कि चोटिल थे, जुलाई के बाद से नहीं खेल पा रहे थे, वापसी करने जा रहे हैं। इंग्लैंड टूर में पीठ में दर्द के चलते वो क्रिकेट से दूर हो गए थे। लेकिन रैम स्लैम में शानदार प्रदर्शन करके उन्होंने अपनी फिटनेस साबित कर दी है और टीम में वापसी भी कर ली है।

टीम में एक ही विकेटकीपर चुना गया है। क्विंटन डिकॉक बॉक्सिंग डे टेस्ट में हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन से परेशान थे और विकेटकीपिंग के लिए मैदान में नहीं उतरे थे, उनकी जगह एबी डिविलियर्स ने कप्तानी के साथ विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी संभाली थी। अगर डिकॉक सीरीज के पहले टेस्ट मैच से पहले फिट नहीं हो पाते हैं, तो डिविलियर्स को ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालनी पड़ सकती है। इसके अलावा टीम में एक ही स्पिनर चुना गया है। भारतीय मूल के केशव महाराज को मौका दिया गया है, जिन्होंने अभी हाल ही में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 5 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा टीम में मॉरिस के अलावा एक और ऑलराउंडर रखा गया है। जबकि तेज गेंदबाजी को मजबूत करने की कोशिश की गई है।
पहले टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका टीम
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, तेंबा बवुमा, क्विंटन डिकॉक( विकेटकीपर), थियुनिस डि ब्रुयन, डीन एल्गर, केशव महाराज, एडेन मरक्रम, मोर्ने मोर्केल, क्रिस मोरिस, एंडिले फेहलुकवायो, वर्नन फिलैंडर, कैगिसो रबादा, डेल स्टेन