स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बंग्लुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया,  जहां टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से हरा दिया.

और साउथ अफ्रीका के इस जीत के साथ ही 3 मैच की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हो गया।

टीम इंडिया को मिली हार

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन का टारगेट सेट किया था, जिसे साउथ अफ्रीकी टीम ने 1 विकेट खोकर 16.5 ओवर में ही चेज कर दिया. साउथ अफ्रीकी टीम ने 16.5 ओवर में ही 140 रन ठोक दिए जबकि एक ही विकेट गिरा.

साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान क्विंटन डिकॉक ने जहां 52 गेंद में नाबाद 79 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 सिक्सर लगाए, इसके अलावा बवुमा  ने 23 गेंद में नाबाद 27 रन बनाए, अपनी इस पारी में बवुमा ने 2 चौके और 1 सिक्सर लगाया.

इसके अलावा हेंड्रिक्स ने 26 गेंद में 28 रन का पारी खेली. टीम इंडिया के गेंदबाजों में हार्दिक पंड्या ही महज 1 विकेट ले सके.

इंडियन बल्लेबाजों ने किया निराश

भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर से निराश किया और एक बड़ा टारगेट सेट नहीं कर सके, भारतीय बल्लेबाजों में शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए, 25 गेंद का सामना किया जिसमें 2 सिक्सर भी लगाए. इसके अलावा रिषभ पंत और रविंन्द्र जडेजा ने 19-19 रन बनाए.

रोहित शर्मा 9 रन, विराट कोहली 9 रन, श्रेयस अय्यर 5 रन, हार्दिक पंड्या 14 रन, क्रुणाल पंड्या 4 रन बनाकर आउट हुए.

सीरीज 1-1 से बराबर

साउथ अफ्रीका के इस जीत के साथ ही 3 मैच की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हो गया, सीरीज का पहला टी-20 मैच बारिश में धुल गया, दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की, और फिर तीसरे टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका ने बाजी मार ली.