South Africa created history: टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज काफी धैर्य के साथ खेलते हैं और बड़ी पारियां खेलने की कोशिश करते हैं। यही वजह है कि टेस्ट मैच के दौरान चौके-छक्के भी काफी कम लगते हैं, लेकिन कई बार ऐसे मौके भी आए है जब बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच में वनडे की तरह बल्लेबाजी करते हुए जमकर चौके-छक्के लगाए है। ऐसा ही कुछ हुआ बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले की पहली पारी में, जहां साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाजों ने मिलकर इतने छक्के लगाए की एक नया कीर्तिमान बन गया।

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीका के सभी बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 17 छक्के लगाए। इसी के साथ उन्होंने 14 साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त किया। साल 2010 में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में 15 छक्के जड़ने का कारनामा किया था।

टेस्ट मैच की एक पारी में साउथ अफ्रीका द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के

छक्के की संख्याविपक्षी टीमस्थानवर्ष
17बांग्लादेशचटगांव2024
15वेस्टइंडीजबैसेटेरे2010
12ऑस्ट्रेलियाकेपटाउन2009
12भारतसेंचुरियन2010

साउथ अफ्रीका ने अपने रिकॉर्ड को बेहतर करने के अलावा टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामलें में तीसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने 21 साल पहले 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में 17 छक्के जड़े थे। एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है।

टेस्ट की एक पारी में एक टीम द्वारा सर्वाधिक छक्के

छक्के की संख्याटीमविपक्षी टीमस्थानवर्ष
22न्यूजीलैंडपाकिस्तानशारजाह2014
18भारतइंग्लैंडराजकोट2024
17ऑस्ट्रेलियाजिम्बाब्वेपर्थ2003
17साउथ अफ्रीकाबांग्लादेशचट्टोग्राम2024
16श्रीलंकाआयरलैंडगॉल2023

मैच में क्या हुआ ?

साउथ अफ्रीकी टीम की ओर से टोनी डी जोर्जी और ट्रिस्टन स्टब्स के अलावा वियान मुल्डर ने शानदार शतक जड़े। टोनी डी जोर्जी ने सबसे ज्यादा 177 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी में 12 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स ने 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 106 रन बनाए। वहीं, मुल्डर ने 8 चौके और 4 छक्कों के दम पर 105 रनों की पारी खेली।

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 29 अक्टूबर से चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। दूसरे दिन के खेल के अंत में बांग्लादेश ने नौ ओवर में चार विकेट खोकर 38 रन बनाए हैं और वे अब भी 537 रन पीछे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H